Raipur News: भीम आर्मी ने किया राजेंद्र नगर थाने का घेराव, सुबह खत्म किया धरना, धर्मांतरण के आरोप में हिरासत में लिए गए 6 लोगों के लिए कर रहे थे ये मांग

Raipur News: राजधानी रायपुर में भीम आर्मी ने धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर राजेंद्र नगर थाने घेराव किया

  •  
  • Publish Date - October 5, 2025 / 08:51 AM IST,
    Updated On - October 5, 2025 / 08:54 AM IST

Raipur News/Image Credit: IBC24 O

HIGHLIGHTS
  • भीम आर्मी ने राजेंद्र नगर थाने का देर रात घेराव कर दिया।
  • भीम आर्मी ने की धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों छोड़ने की मांग।
  • सीएम हाउस घेराव करने की चेतावनी देने के बाद सुबह पांच बजे भीम आर्मी ने धरना खत्म किया।

Raipur News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां भीम आर्मी ने राजेंद्र नगर थाने का देर रात घेराव कर दिया। भीम आर्मी ने रात भर थाने के बाहर प्रदर्शन किया और सुबह 5 बजे मुख्यमंत्री निवास घेराव करने की चेतावनी देने के बाद अपना धरना खत्म किया। भीम आर्मी ने धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया था।

यह भी पढ़ें: Ujjain News: महाकाल की शरण में पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन! भस्म आरती में हुए शामिल, बोले- यहां आकर मिलती है अपार शक्ति

शनिवार को सामने आया था धर्मांतरण का मामला

Raipur News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शनिवार दोपहर को राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक घर में बीमार महिला को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण करवाने का मामला सामने आया था। धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया था। हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया था।

यह भी पढ़ें: MP Weather News: एमपी में फिर से मौसम मचाएगा तांडव..! कई जिलों में होगी भीषण बारिश, देख लें अपने शहर का हाल…

क्या है पूरा मामला?

Raipur News: इसके बाद देर रात भीम आर्मी के लोग राजेंद्र नगर थाना पहुंचे हिरासत में लिए गए 6 आरोपियों को छोड़ने की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया। भीम आर्मी के लोगों ने बजरंगदल के कार्यकर्ताओं पर मारपीट,गाड़ियां फोड़ने और नाली में बाइक फेंकने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं भीम आर्मी के लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने के भी मांग की। रात भर के धरना-प्रदर्शन करने के बाद भीम आर्मी के लोगों ने सीएम हाउस घेराव करने की चेतावनी देने के बाद सुबह पांच बजे अपना धरना खत्म किया।

रायपुर में भीम आर्मी ने थाने का घेराव क्यों किया?

भीम आर्मी ने धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार 6 लोगों की रिहाई की मांग को लेकर राजेंद्र नगर थाने का घेराव किया।

भीम आर्मी ने धरना कब खत्म किया?

भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री निवास घेराव की चेतावनी देने के बाद सुबह 5 बजे अपना धरना खत्म किया।

भीम आर्मी ने बजरंग दल पर क्या आरोप लगाए?

भीम आर्मी ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर मारपीट, गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने और बाइक नाली में फेंकने का आरोप लगाया।

भीम आर्मी ने पुलिस से क्या मांग की?

भीम आर्मी ने हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने और बजरंग दल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

धर्मांतरण का मामला कैसे शुरू हुआ था?

राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बीमार महिला को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने का आरोप सामने आने के बाद यह विवाद शुरू हुआ।