रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी दंपति को गिरफ्तार किया है। ये दंपति पिछले 10 सालों से पचपेड़ी नाका क्षेत्र केधर्मनगर इलाके में रह रहा था और अंडा ठेला लगाकर जीवनयापन कर रहा था। पुलिस ने इनके कब्जे से 04 भारतीय पासपोर्ट 02 आधारकार्ड एक मोबाइल जब्त किया है। पुलिस इनको गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। अन्य लोगों के संबंध में जानकारी ली जा रही है।
शनिवार को एसपी ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बांग्लादेशी नागरिक अपने परिवार के साथ टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित धरम नगर में अवैधानिक रूप से निवास कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोह. दिलावर पिता स्व. मोहम्मद सलीम उम्र 49 साल निवासी ग्राम मुख्तारपुर थाना मुंशीगंज जिला मुंशीगंज (बांग्लादेश) बताया। दस्तावेज मांगने पर कहने पर उसके द्वारा भारत गणराज्य से जारी पासपोर्ट प्रस्तुत किया। जिसका अवलोकन करने पर पासपोर्ट में मोह० दिलावर की जन्मतिथि 15.04.1975 लेख है। जन्मतिथि से संबंधित दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा कक्षा आठवीं का प्रगति पत्रक प्रस्तुत किया गया, जिसमें जन्मतिथि 15.04.1975 अंकित है। उसने 35 वर्ष की उम्र में कक्षा आठवीं का मार्कशीट बनवाया है। मार्कशीट फर्जी है।
पूछताछ में मोह. दिलावर ने बताया गया कि वह लगभग 15 वर्ष पूर्व भारत-बांग्लादेश का बार्डर बनगांव के रास्ते अकेले भारत आया। भारत आकर रायपुर में रहने लगा तथा लगभग 1-2 वर्ष बाद वह अपनी पत्नी परवीन बेगम व एक वर्षीय पुत्री को भी भारत ले आया और उन दोनों का भी भारत गणराज्य परवीन बेगम व अपनी पुत्री का पासपोर्ट बनवाया। रायपुर में रहने के दौरान अण्डा ठेला चलाता था और ठेला में आने वाले ग्राहक के माध्यम से पासपोर्ट व दस्तावेज तैयार कराया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार भारतीय पासपोर्ट, दो आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।