IBC24 Breaking News
रायपुर: सरकार और पुलिस प्रशासन के अथक प्रयासों के बावजूद छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन ठगी का मामला रुकने का नाम हीं ले रहा है। रोजाना अलग—अलग क्षेत्रों से ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन ठगी का मामला है।
मिली जानकारी के अनुसार ठगों ने छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया है। आरोपियों ने CSEB के रिटायर्ड कर्मचारी से 63 लाख 33 हजार की ठगी की है। मामले में पीड़ित ने अभनपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।