Reported By: Santosh Tiwari
,Bijapur Naxal News/Image Source: IBC24
बीजापुर: Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। भैरमगढ़ थाना इलाके के चिहका-उसपरी मार्ग पर सुरक्षा बलों ने माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी। गश्त और सर्चिंग के दौरान जवानों को सड़क किनारे संदिग्ध इलेक्ट्रिक तार दिखाई दिया। तुरंत क्षेत्र को घेरकर सघन सर्चिंग की गई।
सर्च के दौरान स्टील टिफिन के भीतर छिपा लगभग 10 किलो का कमांड IED बरामद हुआ, जिसे माओवादी सुरक्षाबलों और ग्रामीणों को निशाना बनाने के इरादे से प्लांट कर चुके थे। सूचना मिलते ही बीजापुर बीडीएस टीम मौके पर पहुँची। टीम ने पूरे प्रोटोकॉल के साथ IED को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही नष्ट कर दिया।
Bijapur Naxal News: समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे, ताकि माओवादियों की हर साजिश को पहले ही चरण में विफल किया जा सके।