बिलासपुर: Bilaspur Train Accident Update, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। गेवरारोड पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हुई है। इस घटना में 25 से 30 से लोगों के घायल होने की खबर है। जबकि 5 लोगों की डेडबॉडी बरामद कर ली गई है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। रेलवे मंत्रालय रेस्क्यू का मानिटरिंग कर रहा है। कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) स्तर की जांच कमेटी बनाई गई है, यानी रेल संरक्षा आयुक्त पूरे मामले की जांच करेंगे।
आपको बता दें कि रेलवे सुरक्षा आयोग एक सरकारी निकाय है जो रेल यात्रा और ट्रेन संचालन की सुरक्षा से संबंधित मामलों को देखता है और रेलवे अधिनियम (1989) में निर्धारित कुछ वैधानिक कार्यों का दायित्व इसे सौंपा गया है।
बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने पीछे से मालगाड़ी को टक्कर मारी है। यह गाड़ी रायगढ़ से बिलासपुर आ रही थी। लालखदान के पास पहले से खड़ी मालगाड़ी में पीछे से आ रही पैसेंजर ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी है, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान महिला बोगी को हुआ है। कई लोगों को गैस कटर का इस्तेमाल कर और डिब्बे के दरवाजे पर सीढ़ी लगाकर निकाला गया है।
Chhattisgarh Train Accident Today: जानकारी के मुताबिक, हादसा शाम करीब 4 बजे बिलासपुर स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूर गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं। बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि घटना स्थल से अब तक 4 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। फिलहाल मौके पर जिला प्रशासन लगातार राहत कार्य में जुटा हुआ है।
बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर के बाद ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे इस लाइन के बहाली में समय लग सकता है। तकनीकी टीमें मरम्मत और ट्रैक क्लियरेंस का काम कर रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था शुरू की है।
रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को मौके पर भेजा है। स्थानीय प्रशासन भी सहायता के लिए पहुंच चुका है। हादसे के कारण पूरे रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर दिया गया।
वहीं इस गाड़ी में फंसे यात्रियों के लिए ऑप्शनल व्यवस्था की जा रही है। ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को नुकसान पहुंचा है, जिससे बहाली में समय लग सकता है। यह हादसा जिस मार्ग में हुआ है वह काफी व्यस्त रेल मार्ग है। रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
हादसे में कोरबा पैसेंजर ट्रेन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। महिला आरक्षित बोगी से महिलाओं को निकाला जा रहा है। जिसमें काफी नुकसान पहुंचा है। रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है।
बिलासपुर- 7777857335, 7869953330
जांजगीर, चांपा- 8085956528
कोरबा- 7869953330
रायगढ़- 9752485600
पेंड्रा रोड- 8294730162
बिलासपुर में हुए इस रेल हादसे के बाद हावड़ा-मुंबई रूट पूरी तरह से बाधित हो गया है। ट्रेनों का परिचालन ठप्प हो गया है। अलग-अलग स्टेशनों में ट्रेनों को कंट्रोल किया गया है। कई ट्रेनें स्टेशन से पहले कंट्रेाल कर ली गई हैं।
इधर रेल प्रशासन ने सहायता राशि देने की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख की सहायता राशि, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख की सहायता राशि और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
बिलासपुर ट्रेन हादसा पर cm विष्णु देव साय ने कहा कि बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दु:खद है। बिलासपुर कलेक्टर से जानकारी ली है, बिलासपुर कलेक्टर को हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं, राज्य सरकार कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है, रेलवे और प्रशासन की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं, घायलों के उपचार के लिए चिकित्सा मदद की जा रही है। हम संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रखे हैं।