Amrit Bharat Station Yojana: प्रदेश में बदल जाएगी रेलवे की तस्वीर.. PM मोदी देंगे 41,000 करोड़ के रेल परियोजनाओं की सौगात

  •  
  • Publish Date - February 26, 2024 / 10:43 AM IST,
    Updated On - February 26, 2024 / 10:52 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज का दिन रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि आज दोपहर साढ़े 12 बजे देश को हजारों करोड़ रुपये की सौगात मिलेंगी, जिसमें कई रेलवे और बुनियादी ढांचों के विकास की परियोजनाएं है।

बता दें, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग दो हजार रेलवे और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे।

Award On Vidyasagar Maharaj: दिवंगत जैनमुनि विद्यासागर को साय सरकार का सम्मान.. प्रदेश में होगी पुरस्कार की शुरुआत

ये है शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी आज 41,000 करोड़ के रेल परियोजनाओं की सौगात। इसके अलावा वे 2 हजार से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 19,000 करोड़ से अधिक की लागत से 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री 21,520 करोड़ रुपये की लागत से 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

बात करें छत्तीसगढ़ की तो पीएम मोदी प्रदेश के 2700 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे 21 स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 83 रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज का भी शिलान्यास होगा। योजना क तहत जिन स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना हैं उनमे कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, डोंगरगढ़, भिलाईनगर, हथबंध, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, अम्बिकापुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, जांजगीर नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीराझरा, भानुप्रतापपुर, निपनिया, मंदिरहसौद एवं भिलाई स्टेशन शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी सोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। लोकार्पण का बड़ा कार्यक्रम उसलापुर रेलवे स्टेशन में आयोजित होगा।

Mob Lynching News: यहां भीड़ ने लगाए “सर तन से जुदा” के नारे.. पुलिस ने इस तरह बचाई महिला की जान, जानें क्या हैं पूरा मामला

पीएम मोदी का मंत्र

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘आज हमारी रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की दो हजार रेलवे और बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी। यात्रा के अनुभव को बढ़ाने के लिए, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इन स्टेशनों की आधारशिला रखी जाएगी। पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया जाएगा। ये कार्य लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाएंगे।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें