Bilaspur Crime News: पोल्ट्री फार्म के भीतर प्रार्थना के नाम पर धर्मान्तरण!.. हिन्दू संगठनों की दबिश के बाद 8 के खिलाफ मामला दर्ज, देखें Video..

पुलिस को सूचना देते हुए हिन्दू संगठन ने मौके पर दबिश दी। यहां 15- 20 लोग प्रार्थना सभा में मौजूद मिले। पास्टर संजीव सूर्यवंशी सहित अन्य प्रार्थना सभा के जरिए चंगाई और धर्मांतरण का प्रयास कर रहे थे।

Bilaspur Crime News || FILE PHOTO

HIGHLIGHTS
  • पोल्ट्री फॉर्म में धर्मांतरण की कोशिश का खुलासा
  • हिन्दू संगठनों की दबिश के बाद हुआ हंगामा
  • पास्टर समेत आठ आरोपियों पर FIR दर्ज

Bilaspur Crime News: बिलासपुर: जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का गंभीर मामला सामने आया है। इस बार भी प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था। हिंदू संगठनों की दबिश और हंगामे के बाद पुलिस ने मामले में पास्टर सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

READ MORE: Katghora Ka Raja Images: नहीं देखा होगा 111 फुट ऊंचा ऐसा भव्य गणपति पंडाल!.. पद्मनाभ मंदिर के भीतर विराजे विशाल गणनायक, देखें Videos

पोल्ट्री फॉर्म में प्रार्थना सभा!

दरअसल पूरा मामला, मस्तूरी थाना क्षेत्र के पेंड्री का है। जहां से हिन्दू संगठनों को सूचना मिली कि, क्षेत्र के एक बंद पड़े पोल्ट्री फॉर्म में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है।

READ ALSO: Jabalpur Crime News: नाबालिग आरोपियों की गैंग का आतंक! भाजपा पार्षद से की मारपीट, फिर कार में की तोड़फोड़, इलाके में दहशत का माहौल

चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण?

Bilaspur Crime News: पुलिस को सूचना देते हुए हिन्दू संगठन ने मौके पर दबिश दी। यहां 15- 20 लोग प्रार्थना सभा में मौजूद मिले। पास्टर संजीव सूर्यवंशी सहित अन्य प्रार्थना सभा के जरिए चंगाई और धर्मांतरण का प्रयास कर रहे थे। मौके से ईसाई धर्म की किताब, डायरी भी जब्त की गई। पुलिस ने मामले में संजीव सूर्यवंशी सहित 8 लोगों के खिलाफ अलग- अलग धाराओं में FIR दर्ज कर लिया है। आरोपियों को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है।

Q1: धर्मांतरण की घटना कहां घटी?

A1: बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के पेंड्री गांव में घटना सामने आई।

Q2: कितने लोगों पर FIR दर्ज हुई है?

A2: पास्टर संजीव सूर्यवंशी सहित कुल आठ लोगों पर FIR दर्ज की गई है।

Q3: क्या पुलिस को कोई सबूत मिला?

A3: मौके से धर्मग्रंथ, डायरी और अन्य सामग्री जब्त की गई है।