Reported By: Jitendra Thawait
,Bilaspur Crime News || FILE PHOTO
Bilaspur Crime News: बिलासपुर: जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का गंभीर मामला सामने आया है। इस बार भी प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था। हिंदू संगठनों की दबिश और हंगामे के बाद पुलिस ने मामले में पास्टर सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल पूरा मामला, मस्तूरी थाना क्षेत्र के पेंड्री का है। जहां से हिन्दू संगठनों को सूचना मिली कि, क्षेत्र के एक बंद पड़े पोल्ट्री फॉर्म में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है।
Bilaspur Crime News: पुलिस को सूचना देते हुए हिन्दू संगठन ने मौके पर दबिश दी। यहां 15- 20 लोग प्रार्थना सभा में मौजूद मिले। पास्टर संजीव सूर्यवंशी सहित अन्य प्रार्थना सभा के जरिए चंगाई और धर्मांतरण का प्रयास कर रहे थे। मौके से ईसाई धर्म की किताब, डायरी भी जब्त की गई। पुलिस ने मामले में संजीव सूर्यवंशी सहित 8 लोगों के खिलाफ अलग- अलग धाराओं में FIR दर्ज कर लिया है। आरोपियों को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है।