Bilaspur News: बिलासपुर में रातभर मूसलाधार बारिश, गलियों से लेकर घरों तक भरा पानी, जनजीवन प्रभावित

Bilaspur News: बिलासपुर में रातभर मूसलाधार बारिश, गलियों से लेकर घरों तक भरा पानी, जनजीवन प्रभावित Heavy rain in Bilaspur

Bilaspur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रातभर मूसलाधार बारिश,
  • कॉलोनियों में भरा पानी,
  • जनजीवन प्रभावित,

बिलासपुर: Bilaspur News:  छतीसगढ़ के कई इलाकों में मौसम विभाग के अलर्ट के साथ एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। न्यायधानी बिलासपुर में भी देर रात से गरज- चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है।

Read More : मेरा बच्चा बदल दिया!’, जिला अस्पताल में नवजात बदलने पर मची अफरा-तफरी, परिजनों ने किया हंगामा, अब होगी DNA जांच

Bilaspur News:  कई लोगों के घरों में भी बारिश का पानी भर गया है। नाले नालियां पैक हैं। सड़कों में पानी बह रहा है। खास तौर पर मोपका, नेहरू नगर, सिरगिट्टी, सरकंडा के कई निचले क्षेत्र व कॉलोनियों इससे प्रभावित हैं। लोगों को इससे खासा परेशान होना पड़ रहा है।

Read More : छत्तीसगढ़ में बड़ा पोहा घोटाला! 429 टन पोहा बेचकर ब्रोकरों ने 1.71 करोड़ का गबन किया, दो आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur News:  गौरतलब है कि, मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। आने वाले दो तीन दिन मौसम इसी तरह रह सकता है।

"बिलासपुर में बारिश कब तक जारी रहेगी?"

मौसम विभाग के अनुसार, बिलासपुर में बारिश का यह सिलसिला अगले 2-3 दिनों तक जारी रह सकता है। गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना बनी हुई है।

"बिलासपुर में बारिश से कौन-कौन से क्षेत्र प्रभावित हुए हैं?"

बिलासपुर में बारिश से मोपका, नेहरू नगर, सिरगिट्टी, सरकंडा जैसे निचले इलाकों में जलभराव हुआ है। कई कॉलोनियों में घरों के अंदर पानी घुसने की सूचना है।

"क्या बिलासपुर में स्कूल बारिश के कारण बंद रहेंगे?"

अभी तक बिलासपुर में बारिश को लेकर स्कूल बंद करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन स्थिति गंभीर होने पर जिला प्रशासन निर्णय ले सकता है।

"बिलासपुर में बारिश से ट्रैफिक पर क्या असर पड़ा है?"

बिलासपुर में बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरने से कई जगहों पर ट्रैफिक स्लो है और आवागमन में कठिनाई हो रही है।

"बिलासपुर में भारी बारिश के लिए क्या अलर्ट जारी किया गया है?"

मौसम विभाग ने बिलासपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज बारिश, बिजली गिरने और जलभराव की चेतावनी दी गई है।