Bilaspur News: दुकानों पर चाकूओं की बिक्री और चाकूबाजी की घटनाओं पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव से लेकर गृह विभाग के प्रमुख सचिव तक बनाए गए पक्षकार

Bilaspur News: पुलिस के प्रयासों के बावजूद, शहर इस समस्या से जूझ रहा है और मामूली विवादों के कारण ऐसी घटनाएँ हो रही हैं। ऑनलाइन और स्थानीय दुकानों दोनों में चाकूओं की आसान उपलब्धता इस समस्या को और बढ़ा देती है।

  •  
  • Publish Date - August 14, 2025 / 10:58 PM IST,
    Updated On - August 14, 2025 / 10:59 PM IST

Bilaspur News

HIGHLIGHTS
  • केवल सात महीनों में 120 मामले दर्ज
  • ऑनलाइन वेबसाइटों पर भी बेचे जा रहे चाकू 

बिलासपुर: Bilaspur News, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शहर में दुकानों पर चाकूओं की बिक्री व चाकूबाजी की घटनाओं पर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है। हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच ने मुख्य सचिव, डीजीपी, आई जी बिलासपुर, कलेक्टर और एसपी बिलासपुर को पक्षकार बनाया है, साथ ही गृह विभाग के प्रमुख सचिव को भी शामिल करते हुए उनसे व्यक्तिगत शपथपत्र पर जवाब माँगा है। मामले की अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी।

केवल सात महीनों में 120 मामले दर्ज

बिलासपुर में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं के बाद दुकानों में चाकुओं की बिक्री को लेकर प्रकाशित समाचार पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इसे जनहित याचिका के रूप में दर्ज कर सुनवाई शुरू की। चीफ जस्टिस की डीबी ने कहा कि, खबर के अनुसार केवल सात महीनों में 120 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें सात लोगों की मौत हो गई और 122 लोग घायल हुए हैं।

read more: Rewa Crime News: झांसा देकर युवती से कई बार दुष्कर्म, फिर दूसरी लड़की से कर ली शादी, अब आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

Bilaspur News, पुलिस के प्रयासों के बावजूद, शहर इस समस्या से जूझ रहा है और मामूली विवादों के कारण ऐसी घटनाएँ हो रही हैं। ऑनलाइन और स्थानीय दुकानों दोनों में चाकूओं की आसान उपलब्धता इस समस्या को और बढ़ा देती है। अधिकारियों ने शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की है, लेकिन इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए एक अधिक प्रभावी रणनीति की आवश्यकता है।

read more:  किसी भी दुस्साहस के कष्टकारी परिणाम होंगे: पाकिस्तानी नेताओं की ‘नफरती’ टिप्पणियों पर विदेश मंत्रालय

ऑनलाइन वेबसाइटों पर भी बेचे जा रहे चाकू

महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भरत और उप-महाधिवक्ता शशांक ठाकुर ने कहा कि ऑनलाइन वेबसाइटों पर भी विभिन्न प्रकार के चाकू बेचे जा रहे हैं और राज्य ने ऐसे चाकू बेचने के विरुद्ध कार्रवाई की है। हाईकोर्ट ने कहा कि चूँकि पुलिस विभाग सीधे राज्य के गृह विभाग के अधीन है, इसलिए गृह विभाग के प्रमुख सचिव को प्रतिवादी 6 के रूप में पक्षकार बनाया जाए, जो उपरोक्त समाचार और ऐसे चाकूओं की बिक्री पर आसानी से अंकुश लगाने के लिए उठाए गए कदमों के संबंध में अपना व्यक्तिगत शपथ पत्र पेश करेंगे।