Brijmohan Agarwal Father Passed Away | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Brijmohan Agarwal Father Passed Away रायपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल के परिवार में शोक की लहर है। दरअसल, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजीलाल अग्रवाल का निधन हो गया है।
Read More: Jhansi News: सैकड़ों की संख्या में मृत मिले तोता-मैना, ग्रामीणों में भय का माहौल
Brijmohan Agarwal Father Passed Away बताया जा रहा है कि 96 साल की उम्र में रामजीलाल अग्रवाल अंतिम सांस ली है। जिसके बाद पूरे पार्टी और अग्रवाल परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। 25 मई रविवार को उनका अंतिम संस्कार होगा। VIP रोड के मौलश्री विहार से सुबह 10:00 बजे उनकी अंतिम यात्रा मारवाड़ी शमशान घाट जाएगी।
रामजीलाल अग्रवाल न सिर्फ एक सम्मानित व्यक्ति थे, बल्कि गौसेवा और समाज सेवा से भी गहरा नाता रखते थे। वे अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक भी रह चुके थे और समाज में उनका विशेष मान-सम्मान था। वे सावित्री देवी अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, विजय अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल सभा रायपुर), योगेश अग्रवाल और यशवंत अग्रवाल के पिता थे।