MP Congress Formula | Image Source Congress X
रायपुर: By-election in Chhattisgarh रायपुर दक्षिण में होने वाले उप चुनाव के लिए कांग्रेस अभी से तैयारी में लग गई है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने चुनाव संचालन समिति का गठन किया है। कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है।
By-election in Chhattisgarh वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, रविंद्र चौबे, मोहन मरकाम समेत नौ नेताओं रायपुर दक्षिण जिताने की जिम्मेदारी होगी। इस लिस्ट में पांच पूर्व मंत्री का नाम भी शामिल है।
आपको बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद रायपुर दक्षिण की सीट खाली है। जिसके बाद अब इस सीट पर उप चुनाव होने को है। जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों की नजर बनी हुई है। चुनाव आयोग ने भले ही उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन दोनों पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है।