CM Bhupesh targeted the Modi government : छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने जीविक खेती और कृषि विकास को बढ़ाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। सरकार अब गोबर के बाद गौमूत्र खरीदने की योजना बनाई है। जिसकी शुरूआत 28 जुलाई से हरेली तिहाड़ से शुरू होगी। जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से राज्य में गौमूत्र की खरीद के लिए 04 रूपये प्रति लीटर का मूल्य निर्धारित किया है। वहीं अगर देखा जाए तो सरकार ने 20 जुलाई 2020 यानि दो साल पहले गोबर की खरीदी के लिए गोधन योजना पहले ही शुरू कर दी थी। इस योजना से प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा मिला है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More:भोलेनाथ के दरबार में जलाभिषेक के दौरान मची भगदड़, दो महिलाओं की मौत, कई घायल
CM Bhupesh targeted the Modi government : सरकार ने इस योजना को लागू कर कहा कि गौमूत्र की खरीदी से प्रदेश में जैविक खेती को आगें बढ़ाने में सहायता प्रदान होगी। और हम खेती के विकास के लिए संभवतः हर प्रयास करेंगे। प्रदेश में खेती की पैदावार को देखते हुए गोमूत्र की खरीदी शुरू की जा रही है। सरकार ने कहा कि सभी कलेक्टरों को गौठानों में गोमूत्र खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दे दिए है।
CM Bhupesh targeted the Modi government : भूपेश सरकार के इस फैसले से लोगों को रोजगार मिलेगा और साथ ही किसानों की आय में वृद्धि होगी। वहीं महिला स्वयं की सहायता से समूहों के माध्यम से जीवामृत, गोमूत्र के कीट नियंत्रण उत्पाद तैयार कर रोजगार और आय के स्त्रोत प्राप्त होगें।
Read More: 5 नगर निगम समेत 214 निकायों का फैसला कल, 5 महापौर के साथ कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
CM Bhupesh targeted the Modi government : आज सबसे ज्यादा रासायनिक कीटनाशकों का उपयोग खेती में किया जा रहा है जिससे जमीन की उर्वरक शक्ति कम होती जा रही है। रासायनिक कीटनाशकों के उपयोग को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इससे योजना से कृषि की लागत भी कम होगी। गोधन न्याय योजना राज्य के सभी गांवों में सही साबित हुई है। इस योजना के माध्यम से अभी तक 150 करोड़ से ज्यादा का गोबर खरीदा जा चुका है। जिसका सबसे ज्यादा लाभ प्रदेश के किसानों को हुआ। वहीं महिला स्वयं सहायता समूहों और गौठनों की समितियों को गोबर से बनी खाद का क्रय-विक्रय के माध्यम से 143 करोड़ रूपये से अधिक की राशि का भुगतान किया गया।
CM Bhupesh targeted the Modi government : वहीं छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार तो सिर्फ आम आदमी की जेब से पैसा निकालना जानती है,जेब भरना नहीं। चाहे वह रसोई गैस और दालों के दाम बढ़ाकर हो या पेट्रोल -डीजल के। और तो और अब तो पनीर और दही,घी पर भी जीएसटी लगा दिया। पहले तो घूमना महंगा था लेकिन अब तो खाने पर भी मंहगाई कर दी। हर चीज में जीएसटी लगा दी है। केंद्र सरकार ने आम लोगों का तो जीना ही मुश्किल कर दिया।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें