UPPSC LT Grade Teacher Exam Date. Image Source- IBC24 Archive
रायपुरः CG Govt Job: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, सक्ती जिले के पीएम श्री स्कूलों में इन दिनों अंशकालिन योग प्रशिक्षक/ खेल शिक्षक/ प्रशिक्षकों पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यहां कुल 10 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्यता धारित व्यक्ति दिनांक 18/08/2025 साम 4:00 बजे तक अपना आवेदन संबंधित पीएमश्री विद्यालयों के प्रधान पाठक /प्राचार्य को आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा कर सकते है।
CG Govt Job: योग्यता की बात करें तो अंशकालिन योग प्रशिक्षक/ खेल शिक्षक प्रशिक्षकों हेतु न्यूनतम योग्यता स्नातक शारीरिक शिक्षा डिग्री या योग शिक्ष स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। संबंधित क्षेत्र में अनुभवी को प्राथमिकता दिया जायेगा। योग / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक के चयन हेतु गठित चयनत समिति का संबंधित जिले के कलेक्टर द्वारा अनुमोदन अनिवार्य होगा। प्रशिक्षकों का चयन आपके द्वारा गठित समिति के माध्यम से किया जाना है। सेवा प्रदत्त योग/खेल शिक्षक/प्रशिक्षकों को एकमुश्त अधिकतम मानदेय प्रतिमाह 10,000/- देय होगा।