Bihar Election 2025 Date:. Image Source- IBC24 Archive
रायपुरः छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में सुबह से वोटिंग जारी है। अब मतदान का खत्म हो गया है। 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में करीब 75% वोटिंग हुई है। इस दौरान धमतरी में एक बुजुर्ग वोटर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मतदान के मामले में ग्रामीण मतदाताओं ने शहरी मतदाताओं को पछाड़ दिया है। नगरीय निकाय चुनाव में 72.33 प्रतिशत वोट डाले गए थे।
इसके अलावा कई बड़े नेताओं के रिश्तेदार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह के बेटे सतवंत सिंह कोर्राम, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विधायक रेणुका सिंह की बेटी चुनाव लड़ रही हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा की पत्नी शशि पैकरा और बेटे लवकेश पैकरा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर की बहू निर्मला कंवर जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही हैं।
सूरजपुर के जयनगर के महाबीरपुर में मारपीट हुई है। मतदान के दौरान बूथ क्रमांक 7 के पंच प्रत्याशी जाहिदा खातून के समर्थकों ने विनय गुप्ता को पीटा है। फर्जी वोटिंग के शक में मारपीट हुई है। कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के चीता पाली गांव में सरपंच प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह में बदलाव को लेकर विवाद हो गया। सरपंच प्रत्याशी तिलोत्तमा को ताला-चाबी का चुनाव चिन्ह मिला था। इसकी जगह बैलेट पेपर पर कोई और चुनाव चिन्ह छप गया। इससे पोलिंग बूथ पर विवाद हो गया, जिसके चलते 2 घंटे तक मतदान रुका रहा।