छत्तीसगढ़ में शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों को कौशलयुक्त बनाने का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ में शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों को कौशलयुक्त बनाने का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 10:19 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 10:19 PM IST

रायपुर, 23 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शत प्रतिशत दिव्यांगजनों को कौशलयुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज ‘मंत्रालय’ महानदी भवन में समाज कल्याण विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि समय की मांग है कि शत प्रतिशत दिव्यांगजनों को कौशलयुक्त बनाया जाए, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

साय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस दिशा में कार्ययोजना बनाकर त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के लंबित पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस कार्य को सेवा-भावना के साथ प्राथमिकता में रखा जाए, जिससे पात्र लोगों को समय पर उनका अधिकार प्राप्त हो सके।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और निराश्रितों के कल्याण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साय ने कहा, “वृद्धाश्रमों, अनुदान प्राप्त दिव्यांग संस्थाओं और पुनर्वास केंद्रों की व्यवस्था को व्यवस्थित और सुदृढ़ किया जाए। दिव्यांगजनों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार हुनरमंद बनाकर मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।”

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने तृतीय लिंग समुदाय के पंजीयन की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा उन्हें राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

भाषा संजीव नोमान

नोमान