छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कृषक उन्नति योजना शुरू करने का निर्णय लिया

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कृषक उन्नति योजना शुरू करने का निर्णय लिया

  •  
  • Publish Date - March 6, 2024 / 11:16 PM IST,
    Updated On - March 6, 2024 / 11:16 PM IST

रायपुर, छह मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कृषक उन्नति योजना लागू करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें खरीफ वर्ष 2023-24 से ‘कृषक उन्नति योजना’ लागू करने का निर्णय लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के किसानों की आय, फसल उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने तथा फसल की काश्त लागत में कमी करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू करने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि विकेन्द्रीकृत चावल उपार्जन के लिए भारत सरकार से हुए एमओयू को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार कृषक उन्नति योजना शुरू की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया गया कि कृषक उन्नति योजना के क्रियान्वयन संबंधी प्रस्ताव के अनुसार खरीफ वर्ष 2023 में धान खरीद के आधार पर किसानों को प्रति एकड़ 19,257 रूपए के हिसाब से सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में सुशासन एवं अभिसरण विभाग के गठन का भी फैसला किया गया।

भाषा संजीव जोहेब

जोहेब