छत्तीसगढ़ में भी मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेंडर, कांग्रेस सांसद ने किया बड़ा दावा..

  •  
  • Publish Date - June 14, 2023 / 04:39 PM IST,
    Updated On - June 14, 2023 / 04:41 PM IST

Gas cylinder for Rs 450

भिलाई: कांग्रेस की छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन इन दिनों प्रदेश के दौरे पर है। वह यहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए कई सभाओं को भी सम्बोधित कर रही है। इसी कड़ी में आज उनका कार्यक्रम स्टील सिटी भिलाई में भी आयोजित हुआ। यहाँ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। (Chhattisgarh mein bhi 500 me Gas Cylinder) सांसद रंजन ने इस दौरान प्रदेश के भूपेश सरकार के कामकाज की भी जमकर सराहना की। सांसद रंजीत रंजन ने राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी गृहणियों को 500 रुपये में सिलेंडर मुहैय्या कराये जाने का बड़ा दावा किया।

बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका! अलग हुए जीतन मांझी… 

जानें क्या कहा रंजीत रंजन ने?

रंजीत रंजन ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए आरोप लगाए और कहा कि केंद्र की सरकार हिन्दू मुसलमानों के बीच दंगा करा रही है, इसके अलावा मनरेगा का पैसा भी नहीं आ रहा, सेंट्रल इस फंड को रोकता है। कांग्रेस केंद्र सरकार का कच्चा चिटठा खोलेगी। मोदी सरकार देशभर में नफरत फैलाने का काम कर रही है।

रंजीत रंजन ने राजस्थान में सब्सिडाइज्ड गैस सिलेंडर योजना पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जब-जब सब्सिडी दी रिसेशन नहीं हुआ, केंद्र सरकार ने जनता को सिलेंडर में सब्सिडी नहीं दिया। जहाँ तक छत्तीसगढ़ का सवाल है तो छग में भी 500 में सिलेंडर मिलेगा। सांसद रंजीत रंजन ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस कि चार राज्यों में सरकार बनने जा रही है। प्रदेश में संगठन में गुटबाज़ी के सवाल पर सांसद रंजन ने कहा कि बर्तन खटकने का मतलब मतभेद नहीं होता।

सतपुड़ा भवन में था प्रदेश का 43 साल का रिकॉर्ड, कैसे होगा 100% डाटा रिकवर? ई-ऑफिस सिस्टम भी नहीं था लागू

शीर्ष नेताओं का दौरा

बता दें कि प्रदेश में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने है। (Chhattisgarh mein bhi 500 me Gas Cylinder)आसन्न चुनावों को देखते हुए मुख्यधारा की दोनों सियासी दल कांग्रेस और भाजपा चुनावी मोड में आ चुके है। दोनों ही दलों के बड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे है और सभाएं ले रहे है। भाजपा के ही कई केंद्रीय मंत्री पिछले दिनों प्रदेश के दौरे पर थे तो वही प्रभारी ओम माथुर भी छत्तीसगढ़ में डेरा डालें हुए है। आने वाले दिनों में अमित शाह भी छत्तीसगढ़ पहुँच रहे है। जबकि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का भी दौरा प्रस्तावित है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें