छत्तीसगढ़: तेजी से हो रहा है 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण, अब तक 38% किशोरों को लगाया जा चुका टीका

छत्तीसगढ़: तेजी से हो रहा है 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण, अब तक 38% किशोरों को लगाया जा चुका टीका

  •  
  • Publish Date - January 7, 2022 / 03:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

Vaccination of children of 15 to 18
रायपुर। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। विगत 3 जनवरी को इस आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरूआत के बाद पहले चार दिनों में ही कुल लक्ष्य के 38 प्रतिशत किशोरों को टीका लगाया जा चुका है। मुंगेली, राजनांदगांव, धमतरी और महासमुंद जिले में शुरूआती चार दिनों में ही कुल लक्ष्य के आधे से ज्यादा किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है।

पढ़ें- Bigg Boss 15: देवोलीना ने छोड़ी शर्म, पैंट में किया पेशाब.. सरेआम ये एक्ट्रेस भी कर चुकीं हैं यूरिन.. देखिए

वहीं बालोद, बेमेतरा, कांकेर, गरियाबंद और कोंडागांव भी इसके करीब है। प्रदेश में कुल 16 लाख 39 हजार 811 किशोरों के टीकाकरण के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक (6 जनवरी तक) छह लाख 18 हजार 089 को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है।

पढ़ें- Locdown 2022: साल 2022 का पहला लॉकडाउन इस राज्य में लग सकता है.. सामने आया बड़ा बयान

Vaccination of children of 15 to 18
सभी जिलों में बनाए गए टीकाकरण साइट्स में किशोर-किशोरी उत्साह से पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। वर्ष 2005, 2006 और 2007 में पैदा हुए किशोरों का इन केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। 3 जनवरी से 6 जनवरी के बीच मुंगेली जिले में कुल लक्ष्य के 67 प्रतिशत, राजनांदगांव में 57 प्रतिशत, धमतरी में 56 प्रतिशत और महासमुंद में 51 प्रतिशत किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं बालोद और बेमेतरा में 15 से 18 वर्ष के 48-48 प्रतिशत, कांकेर में 47 प्रतिशत, गरियाबंद में 46 प्रतिशत, कोंडागांव में 45 प्रतिशत और बलौदाबाजार-भाटापारा में 40 प्रतिशत बच्चों को टीका लगाया जा चुका है।

पढ़ें- क्या देश की सीमाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ी चूक पर प्रधानमंत्री कभी बात करेंगे, पीएम पर राहुल गांधी का तंज

कोरोना सक्रंमण से बचाव के लिए अब तक मुंगेली जिले में 32 हजार 737, राजनांदगांव में 54 हजार 980, धमतरी में 27 हजार 180, महासमुंद में 32 हजार 993, बालोद में 23 हजार 625, बेमेतरा में 26 हजार 672, कांकेर में 21 हजार 471, गरियाबंद में 17 हजार 162, कोंडागांव में 16 हजार 327, बलौदाबाजार-भाटापारा में 37 हजार 526, दुर्ग में 41 हजार 064, बिलासपुर में 40 हजार 200, दंतेवाड़ा में 6242 और रायगढ़ में 29 हजार 686 किशोरों को टीका लगाया गया है।

पढ़ें- ये है दुनिया के सबसे दौलतमंद लोगों की राशि.. अरबपतियों के ये योग क्या आप से भी मिलते हैं.. जानिए

कोरोनारोधी टीके की पहली खुराक रायपुर जिले में 46 हजार 272 किशोरों को, जांजगीर-चांपा में 32 हजार 836 को, जशपुर में 16 हजार 099, सूरजपुर में 15 हजार 041, कबीरधाम में 17 हजार 054, कोरिया में 11 हजार 737, बलरामपुर-रामानुजगंज में 13 हजार 563, सरगुजा में 14 हजार 988, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 5838, बस्तर में 13 हजार, कोरबा में 18 हजार 074, बीजापुर में 2603, सुकमा में 2233 तथा नारायणपुर में 886 किशोर-किशोरियों को टीकाकरण की शुरूआत के पहले चार दिनों में दी गई है।