छत्तीसगढ़ की दिव्यांग खिलाड़ी ‘छोटी’ ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

छत्तीसगढ़ की दिव्यांग खिलाड़ी ‘छोटी’ ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड National Para Athletics Championship

  •  
  • Publish Date - August 25, 2022 / 09:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

National Para Athletics Championship: कवर्धा। राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स स्पर्धा में कवर्धा के शहर की छोटी मेहरा ने चक्र फेंककर नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। यह स्पर्धा पैरा ओलंपिक कमिटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक कमेटी के मापदंड के अनुसार चौथी भारतीय राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 17 से 20 अगस्त तक बैंगलुरु कर्नाटक में आयोजित किया गया। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: महंगा पड़ेगा एक्सप्रेस-वे का सफर, वाहन चालकों की ढीली होगी जेब, इस दिन से देना होगा ज्यादा टोल टैक्स 

National Para Athletics Championship: इसमें जिले की दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेहरा जो इंडियन ओपन एथलेटिक्स बेंगलुरु में आयोजित खेल प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड व रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। छोटी ने गोल्ड मेडल सहित 2 मैडल हासिल किया हैं।

Read more: PUBG खेलते-खेलते हो गया प्यार… शादी होते ही पहुंच गई पुलिस, जानें ‘ऑनलाइन इश्क’ की पूरी कहानी 

National Para Athletics Championship: चक्र फेंक प्रतियोगिता में 13.76 मीटर की दूरी तक चक्र फेंक कर गोल्ड मेडल के साथ राष्ट्रीय रिकार्ड भी अपने नाम किया। साथ ही गोला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक भी प्राप्त किया। बेंगलुरु में आयोजित चौथी राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स में देश भर से 186 दिव्यांग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था साथ ही श्रीलंका, नेपाल से भी खिलाड़ी शामिल हुए थे।

और भी है बड़ी खबरें…