मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी को लिखा पत्र, इस बात का किया अनुरोध

Chief Minister Bhupesh Baghel wrote a letter to Union Minister Pralhad Joshi : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज केन्द्रीय कोयला एवं खनन मंत्री

  •  
  • Publish Date - July 30, 2022 / 10:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

रायपुर : Chief Minister Bhupesh Baghel wrote a letter to Union Minister Pralhad Joshi : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज केन्द्रीय कोयला एवं खनन मंत्री प्रल्हाद जोशी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के स्टील उत्पादकों को अनवरत रूप से एसईसीएल द्वारा कोयला आपूर्ति करने के लिए एसईसीएल अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्टील निर्माताओं को वर्तमान में 60 लाख टन कोयला प्रतिमाह एसईसीएल द्वारा दिया जा रहा है, जबकि उनकी मासिक आवश्यकता लगभग 1.50 करोड़ टन है।

यह भी पढ़े : सस्ते में खरीद पाएंगे टीवी फ्रीज और स्मार्टफोन, Flipkart दे रहा 80 परसेंट तक डिस्काउंट 

Chief Minister Bhupesh Baghel wrote a letter to Union Minister Pralhad Joshi : एसईसीएल द्वारा छत्तीसगढ़ के स्टील उत्पादक उद्योगों को अगस्त माह से कोयले की आपूर्ति को रोकने के निर्णय राज्य की अर्थव्यवस्था पर गंभीर संकट उत्पन्न हो जाएगा। पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘‘छत्तीसगढ़ राज्य मे प्रतिवर्ष 15 करोड़ टन से अधिक कोयले का उत्पादन होता है। कोयला उत्पादन में छत्तीसगढ़ का देश में दूसरा स्थान है।

यह भी पढ़े : कांग्रेस के तीन विधायकों के कार से भारी मात्रा में कैश जब्त, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान 

Chief Minister Bhupesh Baghel wrote a letter to Union Minister Pralhad Joshi : राज्य में उत्पादित कोयले का अधिकांश भाग अन्य राज्यों को भेजा जाता है। छत्तीसगढ़ स्टील उत्पादन के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी राज्यों में से है। राज्य में अनेक बड़ी स्टील उत्पादक इकाईयों के अलावा सैकड़ों छोटी इकाईयां भी हैं, जो लाखों लोगों की जीविका का आधार है। विगत लगभग 6 महीनों में देश में कोयले का संकट उत्पन्न होने के कारण देश के अन्य भागों में छत्तीसगढ़ राज्य में उत्पादित कोयले को प्राथमिकता के आधार पर रेल मार्ग से भेजने के कारण अनेक महीनों से राज्य की यात्री ट्रेनों का परिचालन बन्द है, जिससे लाखों लोगों को असंख्य कठिनाइयों का सामना करना पड़ रह है।’’