CM Bhupesh Baghel accused CM Shivraj Singh : रायपुर। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह कर्नाटक के दौरे पर हैं। एक रैली के दौरान सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी उम्र 50 साल है लेकिन मानसिक उम्र 5 की है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज के बयान पर CM भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि CM शिवराज सिंह को हल्की बात नहीं करनी चाहिए। शिवराज सिंह विधायक चोरी कर मुख्यमंत्री बने हैं। CM शिवराज सिंह को कुर्सी का लालच है।
CM Bhupesh Baghel accused CM Shivraj Singh : आपको बता दें कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंच चुके हैं। सीएम शिवराज ने बेलगावी में चुनाव-प्रचार किया तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने मांड्या जिले में रोड शो किया।