आरक्षण बिल पर लेटेस्ट अपडेट, सीएम ने कही ये बड़ी बात, जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप

CM bhupesh on reservation bill CM भूपेश बघेल ने शिक्षित बेरोजगारों से चर्चा की, CM भूपेश ने शिक्षित बेरोजगारों को दिलाया भरोसा

  •  
  • Publish Date - April 30, 2023 / 12:29 PM IST,
    Updated On - April 30, 2023 / 12:29 PM IST

CM bhupesh on reservation bill: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस वक्त आरक्षण बिल को लेकर रार छिड़ी हुई है। युवाओं और छात्रों को आरक्षण बिल का इंतजार है। तो वहीं सीएम भूपेश बघेल ने इसे लेकर बड़ी खबर दी है। सीएम प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर होने पर भर्ती होगी।

CM bhupesh on reservation bill: सीएम भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता की पहली राशि अंतरित करने वाले कार्यक्रम में शिक्षित बेरोजगारों को भरोसा दिलाते हुए कहा आरक्षण बिल में हस्ताक्षर होने पर भर्ती होगी। जिसके बाद अखबारों में सिर्फ भर्ती के ही विज्ञापन दिखेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में ओबीसी आरक्षण का मामला फंसा हुआ है जिसे पास करने के लिए राज्यपाल के साइन की जरूरत है लेकिन राज्यपाल ने इसे असंवैधानिक बताते हुए साइन करने से मना कर दिया है। जिसके बाद प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है।

ये भी पढ़ें- पीएम की मन की बात बनी सामाजिक आंदोलन और जनक्रांति, 100वें एपिसोड पर सीएम ने की तारीफ

ये भी पढ़ें- सीएम की युवाओं को बड़ी सौगात, बेरोजगारी भत्ते की पहली किस्त की जारी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें