पत्थलगांव दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल, शाम को जाएंगे दिल्ली, केंद्र पर लगाए ED और CBI का दुरुपयोग करने का आरोप

पत्थलगांव दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल, शाम जाएंगे को दिल्ली : CM Bhupesh Baghel returned Raipur from Pathalgaon tour

  •  
  • Publish Date - June 12, 2022 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुरः CM Bhupesh Baghel returned Raipur  सीएम भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के तहत पत्थलगांव दौरे से वापस राजधानी रायपुर लौट आए हैं। आज शाम सीएम भूपेश दिल्ली के रवाना होंगे। रायपुर पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए सीएम ने अपने दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि राहुल गांधी की ईडी में पेशी है और एआईसीसी के लोग शामिल होंगे।

Read more :  अब बिना पास के भस्म आरती में हो सकेंगे शामिल, महाकाल मंदिर समिति ने लागू की नई व्यवस्था 

CM Bhupesh Baghel returned Raipur  केंद्र सरकार पर ईडी और CBI का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। केंद्र सरकार जबरन सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान कर रही है। नेशनल हेराल्ड में मनी लांड्रिंग जैसी कोई बात नहीं, इसमें ईडी का क्या काम है। सरकार विपक्ष को लोगों को जबरन परेशान कर रही है।

Read more :  ‘भाजपा ज्वाइन कर लो तो ईडी सहित सारे केस खत्म’, राज्यसभा सांसद ने कहा गांधी परिवार को अपमानित करने का प्रयास 

वहीं रमन सिंह के BJP नेता ओपी चौधरी के बचाव वाले बयान पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि ओपी चौधरी IAS रहे है। क्या अधिकारियों को बदनाम करने हथकंडा अपनाएंगे। ओपी चौधरी ने पुराना वीडियो अपलोड कर कह रहे हैं कि 2022 का है तो ये अपराध है। वे पूरे प्रदेश में इस तरह से माहौल बनाना चाहती है। गलत साबित हुआ तो FIR दर्ज हुई और कार्रवाई होगी। ओपी चौधरी बचाने के लिए रमन सिंह लगे हुए है।