नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

NITI Aayog Meeting : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। सुबह 10:30 बजे ये बैठक शुरू होगी, जो लगभग पूरे दिन

  •  
  • Publish Date - May 27, 2023 / 10:30 AM IST,
    Updated On - May 27, 2023 / 10:30 AM IST

रायपुर : NITI Aayog Meeting : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। सुबह 10:30 बजे ये बैठक शुरू होगी, जो लगभग पूरे दिन चलेगी। इस बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठक में केंद्र सरकार के सामने कई बड़ी मांग रख सकते हैं। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद मीडिया को दी है।

यह भी पढ़ें : शिंदे गुट और भाजपा गठबंधन में फूट! एकनाथ के सांसद बोले – ऐसी चीजें कभी स्वीकार नहीं 

कल ही दिल्ली रवाना हो गए थे सीएम बघेल

NITI Aayog Meeting :  दरअसल, शनिवार को दिल्ली में नीति आयोग की बड़ी बैठक होने वाली है। इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे। दिल्ली जाने से पहले सीएम ने नीति आयोग की बैठक को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो राज्य के हिस्से का रुका हुआ पैसा वापस करने की केंद्र सरकार से आग्रह करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : नीति आयोग की अहम बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता, शामिल नहीं होंगे इन 4 राज्यों के सीएम 

इन मुद्दों पर केंद्र सरकार से चर्चा करेंगे सीएम

NITI Aayog Meeting :  सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा कि जीएसटी क्षतिपूर्ति को बढ़ाने की मांग कर रहे है। कोल रॉयल के जो हमने पैसे रुके हुए है उसको वापस करने की मांग है। हर तीन साल में रॉयल दर वृद्धि होना था, नहीं हुआ है। उसी प्रकार पीडीएस में हमें लगभग 1 हजार करोड़ रुपए लेना है। पहले कई योजनाएं भारत सरकार की होती थीं बाद में 90% केंद्र सरकार देती थी (वित्तीय सहायता) और 10% राज्य सरकार। अब अधिकांश योजनाएं 50%-50% हो गई हैं। जब 50% केंद्र और 50% राज्य दे रहा है तो नाम (योजना का) फिर केंद्र सरकार क्यों तय करे? नाम राज्य सरकार के साथ मिलकर तय करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : शिंदे गुट और भाजपा गठबंधन में फूट! एकनाथ के सांसद बोले – ऐसी चीजें कभी स्वीकार नहीं 

आज दिन भर चलेगी नीति आयोग की बैठक

NITI Aayog Meeting :  इसके आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन इसमें 50 प्रतिशत राज्य सरकार दे रही है। नाम सम्मिलित रूप से तय होना चाहिए। जब राज्य सरकार आधा पैसा दे रही है तो नाम रखने का भी अधिकार भी होना चाहिए। वहीं उन्होंने बैठक के रूपरेखा को लेकर कहा कि 10 बजे की बैठक है शाम को 4 बजे तक चलना है। बहुत साड़ी दिक्कतें आएंगी। उनपर चर्चाएं होंगी. ज्वलंत मुद्दों पर भी बातचीत होगी। इसका निष्कर्स क्या निकलेगा। ये तो बैठक के बाद ही पता चलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें