School Chale Hum Abhiyan: सीएम मोहन यादव ने की सरकारी स्कूलों के प्रवेश उत्सव की शुरुआत, बच्चों को तिलक लगाकर कराया स्कूल में प्रवेश

School Chale Hum Abhiyan: सीएम मोहन यादव ने की सरकारी स्कूलों के प्रवेश उत्सव की शुरुआत, बच्चों को तिलक लगाकर कराया स्कूल में प्रवेश

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 12:17 PM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 12:20 PM IST

भोपाल: School Chale Hum Abhiyan मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत के साथ ही ‘स्कूल चलें हम’ अभियान के तहत मंगलवार को राज्य स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुरुआत की। यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा। राजधानी के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री यादव ने बच्चों को तिलक लगाकर, पुस्तक भेंट कर और दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “मेरी भी पूरी शिक्षा सरकारी संस्थानों में हुई है। सरकारी विद्यालयों को सुविधा संपन्न बनाने की मेरी इच्छा और उत्कंठा है।

Read More: Patwari Vacancy 2024: आचार संहिता हटते ही खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, पटवारी के पद पर बंपर भर्ती, देखिए जिलेवार रिक्त पदों की संख्या

School Chale Hum Abhiyan जनजातीय कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मंत्री मंडल में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव है, मोहन यादव जी का जीवन जरूर पढ़ना। मंत्री कुंवर विजय शाह ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि स्कूल में हर दिन झंडा वंदन हो। जनजातीय मंत्री विजय शाह ने मुख्यमंत्री के समक्ष सभी सरकारी तथा निजी विद्यालयों और मदरसों में नियमित रूप से राष्ट्रगान और झंडा वंदन की मांग रखी। राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के ‘स्कूल चलें हम’ अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव के दौरान विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

वहीं मंत्री विजय शाह की मांग का विधायक रामेश्वर शर्मा ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मिशनरी स्कूल हो या फिर मदरसा सभी में राष्ट्रगान होना चाहिए। स्कूल के सभी बच्चों को राष्ट्रगान कराना चाहिए। मंत्री विजय शाह ने पहली क्लास से राष्ट्रगान और झंडा वंदन की सीएम से मांग की थी।

Read More: Curfew Imposed In Balasore : बालासोर में दो गुटों के बीच झड़प के बाद लगाया गया कर्फ्यू, मवेशियों की कुर्बानी का विरोध करने पर हुआ था विवाद  

प्रवेश उत्सव के पहले दिन मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक और सांसद किसी एक शाला में सहभागिता कर रहे हैं। दूसरे दिन बुधवार को सभी शालाओं में अभिभावकों के साथ विद्यालय की गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही उन्हें उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी मुहैया कराई जाएगी। राज्य सरकार की ओर से अभिभावकों को पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा स्टेशनरी सामग्री के संबंध में अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी और निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp