Chhattisgarh Investor Connect: दिल्ली में ‘Chhattisgarh Investor Connect’ के तहत सीएम विष्णुदेव साय की वन-टू-वन मुलाक़ातें शुरू, जेके लक्ष्मी सीमेंट ने निवेश अवसरों में दिखाई रुचि

Chhattisgarh Investor Connect: छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट के तहत सीएम विष्णुदेव साय की निवेशकों के साथ वन-टू-वन मुलाक़ातें शुरू हो गई है।

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 02:34 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 02:38 PM IST

Chhattisgarh Investor Connect/Image Credit: CG DPR

HIGHLIGHTS
  • Chhattisgarh Investor Connect के तहत सीएम विष्णुदेव साय की वन-टू-वन मुलाक़ातें शुरू
  • जेके लक्ष्मी सीमेंट के शीर्ष अधिकारीयों ने सीएम से की मुलाकात।
  • छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विस्तार की संभावनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा।

Chhattisgarh Investor Connect: रायपुर: छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उद्योग जगत के निवेशकों के साथ वन-टू-वन मुलाक़ातें आज नई दिल्ली में प्रारम्भ हो गई हैं। कार्यक्रम के प्रथम चरण में जेके लक्ष्मी सीमेंट के शीर्ष अधिकारी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विस्तार की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।

जेके लक्ष्मी सीमेंट के प्रतिनिधियों ने व्यक्त की रूचि

Chhattisgarh Investor Connect: मुलाक़ात के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ में अपने प्लांट का कार्य बढ़ाने तथा नए निवेश अवसरों की खोज में गहरी रुचि व्यक्त की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपलब्ध आधारभूत सुविधाएँ, वित्तीय अनुकूल वातावरण और औद्योगिक विकास की गति उन्हें छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करती हैं।

Image Credit: CG DPR

सीएम साय ने निवेशकों को दी औद्योगिक ढांचे की विस्तृत जानकारी

Chhattisgarh Investor Connect:  मुख्यमंत्री साय ने निवेशकों को राज्य की नई औद्योगिक नीति, स्थिर एवं सुरक्षित वातावरण तथा तेज़ी से विकसित हो रहे औद्योगिक ढांचे की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उद्योगों के लिए विश्वसनीय, सरल और परिणामोन्मुखी परिवेश प्रदान कर रही है, जिससे निवेशकों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है।

Image Credit: CG DPR

जेके लक्ष्मी सीमेंट के अधिकारियों को सीएम ने किया आश्वस्त

Chhattisgarh Investor Connect:  मुख्यमंत्री ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि सरकार उद्योगों अनुकूल परिवेश प्रदान करने की भावना से कार्य कर रही है और राज्य में आने वाले हर निवेश का स्वागत है। उन्होंने कंपनी को प्रदेश में अपने विस्तार को आगे बढ़ाने तथा नई परियोजनाओं पर विचार करने के लिए आमंत्रित किया।उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राज्य में उद्योगों के लिए सिंगल-विंडो सिस्टम, उपयुक्त भूमि उपलब्धता, लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी, और कौशल सम्पन्न मानव संसाधन जैसी सुविधाएँ निवेशकों के लिए एक बड़ा आकर्षण हैं।

Image Credit: CG DPR

इन्हे भी पढ़ें:-