रायपुरः Vande Bharat: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने BJP सरकार पर 32,500 रुपये में एक स्टील जग खरीदने और ऐसे 160 जगों के लिए 52 लाख रुपये खर्च करने का आरोप लगाया। कांग्रेसी यहीं नहीं रूके। उसने दलितों-आदिवासियों के विकास बजट में घपलेबाजी और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया, जिसपर बीजेपी नेताओं ने भी मोर्चा संभाला और कांग्रेस को माफी मांगने की बात कही।
Read More : Rewa News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के ससुर का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Vande Bharat: कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान शुरू हो गया है। दरअसल, कांग्रेस ने जग खरीदी में घोटाले को लेकर SC-ST विभाग को घेरा है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इस मामले को उठाया, जिसमें उन्होंने लिखा, एक स्टील जग- 32,500 रुपये का, 160 स्टील जग- 52 लाख रुपये के। वहीं बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा की। BJP ने दलितों-आदिवासियों के विकास के बजट को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस का कहना है कि इतने महंगे दामों पर स्टील के जग खरीदना सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का मामला है।
कांग्रेस जिस टेंडर को लेकर बीजेपी सरकार को घेर रही है। उसका दस्तावेज जेम पोर्टल पर मौजूद है. जिसमें कॉन्ट्रेक्ट डेट की तारीख 9 जनवरी 2025 दर्ज है। जिसका बिड नंबर GEM/2024/B/ 5738169 है और टेंडर की राशि का भी जिक्र है। कांग्रेस के आरोप वाले ट्वीट के बाद से प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है कांग्रेस ने आरोपों के बाण चलाए तो सत्तापक्ष की तरफ से भी जवाब तीखा जवाब आया। सियासी आरोप-प्रत्यारोप के इतर पूरे मामले में SC/ST विभाग का बयान सामने आया… विभाग का दावा है कि टेंडर को रद्द कर दिया गया था। भले ही विभाग इसे लेकर सफाई दे रहा है, लेकिन कांग्रेस इस मामले में आक्रामक है और जांच की मांग करते हुए मुद्दे को जनता के बीच ले जाने की बात कह रही है यानी आने वाले दिनों में 52 लाख की स्टील जग खरीदी पर सियासी जंग और तेज हो सकती है।