बिलासपुरः Conversion in Bilaspur: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर में इन दिनों धर्मांतरण के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। अब सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई में एक बार फिर धर्मांतरण का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है।
Conversion in Bilaspur: मिली जानकारी जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई में एक महिला के घर प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई थी। इस प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण किया जा रहा था। जैसे ही इसकी जानकारी बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठन के लोगों को लगी तो मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने मामले में तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि बिलासपुर जिले में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा गांव में धर्मांतरण को लेकर बवाल हुआ था। जोंधरा गांव में एक ग्रामीण के घर रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। इस प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची हुई थी। आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण किया जा रहा था। जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा किया।