छत्तीसगढ़ में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, इन 20 जिलों में मिले 50 से कम मरीज, पूरे प्रदेश में इतने संक्रमितों की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, इन 20 जिलों में मिले 50 से कम मरीज : Corona's speed slows down in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - February 8, 2022 / 09:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

485 corona patients

रायपुरः Corona’s speed slows  छत्तीसगढ़ में कोरोना (COVID-19) के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। प्रदेश में आज 1300 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 3570 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 10 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में 11,426 संक्रमितों का उपचार जारी है।

Read more : मध्यप्रदेश में आज मिले 3083 नए कोरोना मरीज, 4 संक्रमितों ने तोड़ा दम, इतने लोग हुए ठीक 

Corona’s speed slows  आज 1292 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 3.62 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं जिलों की बात करें तो राज्य के 20 जिलों में आज 50 से कम मरीज मिले हैं।

Read more : केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के उर्वरक मांग में कर दी 45 ​फीसदी की कटौती, प्रदेश में उर्वरकों की कमी

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 212
दुर्ग – 84
राजनांदगांव – 80
बालोद – 40
बेमेतरा – 30
कबीरधाम – 43
धमतरी – 183
बलौदाबाजार – 16
महासमुंद – 28
गरियाबंद – 11
बिलासपुर – 77
रायगढ़ – 19
कोरबा – 36
जांजगीर – 41
मुंगेली – 31
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – 11
सरगुजा – 41
कोरिया – 59
सूरजपुर – 36
बलरामपुर – 25
जशपुर – 10
बस्तर – 24
कोंडागांव – 45
दंतेवाड़ा – 10
सुकमा – 00
कांकेर – 95
नारायणपुर – 04
बीजापुर – 09