छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, फांसी पर लटके मिले पति-पत्नी के शव, दो मासूमों की जहर से मौत

Crime in chhattisgarh : कांकेर के नए बस स्टैंड स्थित एक लाज में पति पत्नी की फांसी से लटकी हुई लाश मिली

  •  
  • Publish Date - May 6, 2022 / 07:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

कांकेर। Four people died in kanker : रायपुर के एक परिवार की बस्तर के कांकेर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कांकेर के नए बस स्टैंड स्थित एक लाज में पति पत्नी की फांसी से लटकी हुई लाश मिली। वहीं उनके दो मासूम बच्चों की जहर खाने से मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: सरगुजा: विकास के नाम पर ‘पुष्पा’ गटक गईं 18 लाख रुपए, अब मांग रही माफी

Four people died in kanker :  पहली नजर में मामला खुदकुशी का लग रहा है, क्योंकि लॉज के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था, लेकिन पति-पत्नी दोनों के हाथ पीछे से बंधे हुए हैं। ऐसे में सवाल ये है कि बच्चों को जहर देने के बाद उन्होंने बंधे हुए हाथ से फांसी कैसे लगाई होगी?

यह भी पढ़ें:  बिजली गुल…सियासत फुल! 12000 मेगावाट बिजली सप्लाई के बाद भी फूल रही पावर सेक्टर की सांसें?

Four people died in kanker पुलिस ने चारों का शव कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। लॉज के रजिस्टर में मृतक परिवार ने खुद को रायपुरा का रहने वाला बताया है। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम जितेंद्र देवांगन, उसकी पत्नी सविता देवांगन और दोनों बच्चों के नाम गुनगुन और टुकटुक हैं।