Kawardha News: घर में मिली युवक की सड़ी-गली लाश, किराए से रहता था मृतक, पुलिस ने शुरू की जांच

Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक मकान में युवक की सड़ी-गली लाश मिली है। लाश मिलने की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल

Kawardha News/Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • कवर्धा जिले में एक मकान में युवक की सड़ी-गली लाश मिली है।
  • लाश मिलने की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
  • लोरमी निवासी संतोष यादव नाम का युवक किराए के मकान में रहता था।

Kawardha News: कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक मकान में युवक की सड़ी-गली लाश मिली है। लाश मिलने की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ें: Bhind News: भिंड हाईवे पर अचानक हुई दहकती आपदा, 8 किलोमीटर जाम में फंसी Swift Dzire आग की लपटों में घिरी, परिवार की जान बची बाल-बाल…

किराए के मकान में रहता था युवक

Kawardha News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पोंडी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। यहां लोरमी निवासी संतोष यादव नाम का युवक किराए के मकान में रहता था। संतोष कुछ दिनों से लोगों को नहीं दिखा था और फिर लोगों को घर से बदबू आने लगी, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची और घर के अंदर गई तब उन्होंने देखा कि, घर के अंदर युवक की सड़ी-गली लाश पड़ी है। इसके बाद मौके पर FSL की टीम को भी बुलाया गया। फ़िलहाल पुलिस की टीम ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस और FSL की टीम हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच में जुट गई है।