CG Coal Scam: भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के बीच एक और एक्शन, इस बड़े कांग्रेस नेता का करीबी पहुंचा सलाखों के पीछे, 100 करोड़ वसूलने का आरोप

भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के बीच एक और एक्शन, Devendra Dadsena close aide of Congress leader Ram Gopal Agarwal Arrested in coal scam

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 06:40 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 11:32 PM IST

CG Coal Scam. Image Source-IBC24

HIGHLIGHTS
  • देवेंद्र डड़सेना पर करोड़ों की वसूली का आरोप।
  • देवेंद्र डड़सेना कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल का करीबी
  • पूर्व कांग्रेस कोषाध्यक्ष अग्रवाल अब तक फरार

रायपुरः CG Coal Scam: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार का दिन आबकारी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED की रेड और उनके बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर गर्म रहा। इधर, कोल घोटाले को लेकर जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एजेंसी ने घोटाले के मुख्य सरगना रामगोपाल अग्रवाल के राजदार देवेंद्र डड़सेना को गिरफ्तार किया है। डड़सेना पर रामगोपाल अग्रवाल के साथ मिलकर 100 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप है। दावा है कि इस पैसे का इस्तेमाल चुनावों में हुआ था। फिलहाल EOW की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More : Chaitanya Baghel Arrested: चैतन्य बघेल को कोर्ट से ED दफ्तर लेकर पहुंची टीम, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प-हाथापाई 

CG Coal Scam: बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले मामले में ED की रिपोर्ट पर ACB /EOW ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित 36 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है, जिसपर एजेंसी जांच कर रही है। आरोप है कि कोयले के परिचालन, ऑनलाइन परमिट को ऑफलाइन करने समेत कई तरीकों से करोड़ों रुपए से अधिक की अवैध वसूली की गई है। अब इस मामले में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के करीबी देवेंद्र डड़सेना को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान और भी बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ईओडब्ल्यू की टीम पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच कर रही है।

Read More : Pakhanjur Crime News: रक्षक बने भक्षक! पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक करना पड़ा महंगा, व्यापारी की थाने में बेल्ट से बेदम पिटाई, फिर पुलिस ने मांगे 50 हजार

2 साल से फरार हैं रामगोपाल अग्रवाल

बता दें कि साल 2013 में रामगोपाल अग्रवाल को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। रामगोपाल अग्रवाल पिछले दो सालों से फरार हैं। उन पर ED की रेड के बाद से ही शिकंजा कस गया था। साल 2022 में हुई छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और सबूत जब्त किए गए थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले और बाद में साल 2022-23 में 2-3 बार उनके ठिकानों पर ED ने छापा मारा था। तब से वे न तो पार्टी के कार्यक्रमों में नजर आए, न ही किसी बैठक में शामिल हुए। खुद कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में मौजूद कई नेताओं को भी ये याद नहीं कि उन्हें आखिरी बार कब देखा गया था।

छत्तीसगढ़ कोल घोटाला क्या है?

यह घोटाला कोयले के परिचालन और परमिट प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली से जुड़ा है, जिसमें करोड़ों रुपये की रकम हेराफेरी की गई है।

देवेंद्र डड़सेना कौन हैं और उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया?

देवेंद्र डड़सेना कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के करीबी हैं। उन पर 100 करोड़ रुपये की वसूली में शामिल होने का आरोप है।

रामगोपाल अग्रवाल कहां हैं?

रामगोपाल अग्रवाल पिछले दो वर्षों से फरार हैं। ED की छापेमारी के बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है।

क्या इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है?

हां, सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं और जांच एजेंसी जल्द और गिरफ्तारियां कर सकती है।

क्या यह मामला चुनावी फंडिंग से जुड़ा है?

हां, दावा किया गया है कि अवैध वसूली से प्राप्त धन का उपयोग चुनावों में किया गया था।