Reported By: Devendra Mishra
,Bihar Crime
Dhamtari Murder News in Hindi : धमतरी: शहर के मराठा पारा वार्ड में देर रात्रि जीजा ओर साले ने मिलकर एक युवक के ऊपर धारदार चाकू गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि मराठापारा वार्ड के मृतक युवक शंकर ढीमर से आरोपी दोनों युवकों से झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना गहराया कि जन्मजेय देव और उनके जीजा ने मृतक के ऊपर धार धार चाकू से हमला कर दिया, जिससे शंकर अधमरा हो गया। उन्होंने घायल को तड़पने के लिए छोड़ दिया और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। कुछ समय बाद गंभीर रूप से घायल शंकर ने दम तोड़ दिया।
Dhamtari Murder News in Hindi : सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।