Publish Date - January 29, 2025 / 09:34 AM IST,
Updated On - January 29, 2025 / 12:23 PM IST
Bhilai Leopard Video: Image Source-IBC24
भिलाई : Bhilai Leopard Video भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम के पास शिपिंग साइड में पटरी के पास से गुजरते हुए तेंदुए का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर कर्मचारियों में दहशत में हैं। यह वीडियो कल रात 1 बजे का बताया जा रहा है जब नाइट शिफ्ट में बीएसपी कर्मी और ठेका श्रमिक काम कर रहे थे। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाया और प्रबंधक तक पहुंचा।
Bhilai Leopard Video हालांकि अब तक बीएसपी प्रबंधन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि यह वीडियो प्लांट के अंदर का ही है। लेकिन कल मैत्री बाग प्रबंधन की टीम सुबह बीआरएम पहुंचेगी और वहां तेंदुए की तलाश करेगी। बता दे कि बीएसपी के भीतर 235 किलोमीटर से ज्यादा के एरिया में रेलवे ट्रैक बिछा हुआ है। प्लांट में किस पटरी के पास से लेपर्ड गुजर रहा है, वह भी सही तौर पर कहा नहीं जा सकता है.
भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुआ का वीडियो 28 जनवरी 2025 की रात 1 बजे का है, जब नाइट शिफ्ट में कर्मचारी और ठेका श्रमिक काम कर रहे थे।
क्या भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुए के दिखने की घटना की आधिकारिक पुष्टि हुई है?
अभी तक भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि वीडियो प्लांट के अंदर का ही है। हालांकि, मैत्री बाग प्रबंधन की टीम तेंदुए की तलाश में बीआरएम क्षेत्र पहुंचेगी।
भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुआ कहाँ देखा गया था?
वीडियो में तेंदुआ शिपिंग साइड में बीआरएम के पास से गुजरता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह किस पटरी के पास था।
भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुआ कितना बड़ा क्षेत्र कवर करता है?
भिलाई स्टील प्लांट में 235 किलोमीटर से ज्यादा का एरिया रेलवे ट्रैक के रूप में फैला हुआ है, जिसमें तेंदुआ संभवतः कहीं भी मौजूद हो सकता है।
क्या भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुए की समस्या आम है?
इस तरह की घटनाएं भिलाई स्टील प्लांट में असामान्य हैं, और यह पहली बार है जब तेंदुआ का वीडियो सामने आया है।