Reported By: Akash Rao
,Durg News/Image Source: IBC24
दुर्ग: Durg News: मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र में सामने आया है। ग्राम खर्रा के हनुमान मंदिर के दरवाजे पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने रोते-बिलखते एक नवजात बच्ची छोड़ दी।
सुबह ग्रामीण जब मंदिर पहुंचे तो बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा गया तो बच्ची कपड़ों में लिपटी हुई थी और ठंड से बचाने के लिए स्वेटर भी पहनाया गया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर में भीड़ जमा हो गई, वहीं थाने को सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
Durg News: पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी देखभाल की जा रही है। डॉक्टरों ने बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।