CG Budget Session 2024 Live
रायपुर: प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लिए गए कर्ज पर विपक्ष ने गंभीर सवाल खड़े किये और पूछा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ को कहां लेकर जाना चाहती है? पूर्व मंत्री और खरसिया से कांग्रेस के सदस्य उमेश पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमारी सरकार ने पिछले 5 साल में 50 हजार करोड़ का कर्ज लिया। बावजूद हमारे शासनकाल में कोरोना काल भी आया, प्रतिवर्ष हमने 8 हजार करोड़ कर्ज लिया। लेकिन इस सरकार को मात्र 2 महीने हुए हैं। अब तक 13 हजार करोड़ कर्ज लिया जा चुका है। साल के अंत तक 20 हजार करोड़ का कर्ज हो जाएगा। उन्होंने पूछा आखिर बीजेपी छत्तीसगढ़ को कहां लेकर जाना चाहती है?
राज्य सरकार के कर्ज लेने वित्त मंत्री OP चौधरी ने कहा कि हमने 13000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। युवा,महिला, किसान,ग्रामीणों के लिए लिया है, हम कर्ज कांग्रेस सरकार की तरह नहीं ले रहे हैं, कांग्रेस सरकार दिल्ली की ATM को भरती थी, कांग्रेस सरकार में हर जगह माफिया राज था।