CM Sai Big Announcement: टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में शहीद जवानों के परिजनों को दी जाएगी 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, सीएम साय ने की घोषणा

CM Sai Big Announcement: टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में शहीद जवानों के परिजनों को दी जाएगी 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, सीएम साय ने की घोषणा

  •  
  • Publish Date - February 1, 2024 / 04:37 PM IST,
    Updated On - February 1, 2024 / 04:37 PM IST

CM Sai Big Announcement

CM Sai Big Announcement: कोरिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के टेकलगुड़ेेम में बीते 30 जनवरी को नक्सल मुठभेड़ में शहीद तीनों जवान के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री  विष्णदेव साय ने आज कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर में आयोजित झुमका जल महोत्सव के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह घोषणा की।

Read more:  BudgetWithIBC24: बजट में नहीं बढ़ाई गई ‘किसान सम्मान निधि’ की राशि, जानिए कृषि क्षेत्र और किसानों के लिए क्या रहा खास 

बता दें कि यह आर्थिक सहायता राशि शहीद जवानों को राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से मिलने वाली राशि से अतिरिक्त है। जानकारी के लिए बता दें कि 30 जनवरी को प्रदेश के सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकलगुड़ेम में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमलें का मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन जवान शहीद हो गए थे, जिसमें 201 कोबरा सीआरपीएफ बटालियन के आरक्षक देवेन सी. और आरक्षक पवन कुमार तथा 150वीं बटालियन के आरक्षक लम्बाधर सिंघा शहीद को गए थे।

Read more: All School and College Closed : कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, इस वजह से लिया गया फैसला

इस घटना में लगभग 16 जवान घायल हो गए थे, जिसमें से 8 जवानों को बेहतर उपचार के लिए राजधानी रायपुर लाया गया है। मुख्यमंत्री साय 30 जनवरी की शाम को ही अस्पताल पहंचकर घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp