दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पहले पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या किया। जिसके बाद अपने दोनों बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना ग्राम उमरपोटी का है। यहां मिलपारा के रहने वाले भोजराम साहु ने पहले मोबाइल के लीड वायर से अपनी पत्नी का गला घोटकर हत्या किया। फिर दोनों बच्चों को भी गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
पत्नी और दोनों बच्चों प्रवीण कुमार (4 वर्ष) और डिकेश (2 वर्ष) को मारने के बाद खुद ही फांसी के फंदे पर झूल गया। मौके पर पहुंची उतई पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। मामले से मामले से संबंधित जरूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गया है। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर भोजराम साहू ने इतना बड़ा कदम कैसे उठाया। फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।
छत्तीसगढ़ : घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार…
5 hours agoखबर छत्तीसगढ़ बारिश हादसा
5 hours agoप्रदेश के इन हिस्सों में पिछले 36 घंटे से हो…
5 hours ago