Gariyaband naxalites CC member manoj encounter | Image- IBC24 News File
Gariyaband naxalites CC member manoj encounter: रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गुरुवार को गरियाबंद जिले में एक सफल नक्सल विरोधी अभियान चलाने के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की। ताजा एनकाउंटर में 10 नक्सली मारे गए है। सबसे बड़ी कामयाबी शीर्ष नक्सली नेता और सीसी मेंबर मनोज के ढेर होने पर मिली है, जिसपर अलग अलग राज्यों में कुल 1 करोड़ रुपये का इनाम था।
READ MORE: UP Road Accident News: कार और बाइक में हुई टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत
पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा, “यह एक बेहतरीन ऑपरेशन था। यह सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी का संयुक्त ऑपरेशन था, जो बेहद संयमित तरीके से चलाया गया। यह ऑपरेशन दो दिनों तक चला। मुठभेड़ में सभी नक्सली मारे गए। एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी मारा गया। इसके साथ ही नौ अन्य नक्सली भी मारे गए।”
जब उनसे पूछा गया कि आईईडी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है क्योंकि अभियान के दौरान दो जवान घायल हो गए, तो शर्मा ने कहा, “दुनिया भर में आईईडी का पता लगाने के लिए जो भी सर्वोत्तम तकनीक होगी, हम उसकी तलाश कर रहे हैं।”
Gariyaband naxalites CC member manoj encounter: इसी तरह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो , छत्तीसगढ़ पुलिस और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ में 10 नक्सलियों के सफाए की सराहना की। शाह ने 31 मार्च, 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया करने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सभी नक्सलियों को समय पर आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारे सुरक्षा बलों को आज नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है।”
शाह ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो , छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी ने एक संयुक्त अभियान चलाकर 1 करोड़ रुपये के इनामी सीसीएम मॉडम बालकृष्ण उर्फ मनोज समेत 10 कुख्यात नक्सलियों को ढेर कर दिया। बाकी नक्सलियों को समय रहते आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। 31 मार्च से पहले लाल आतंक का सफाया निश्चित है,”
Gariyaband naxalites CC member manoj encounter: गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान वरिष्ठ कमांडर और केंद्रीय समिति (सीसी) के सदस्य मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण सहित 10 नक्सलियों को मार गिराया। रायपुर रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा ने पहले कहा था, “गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। कुछ नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।”
इसी तरह की एक घटना में, सुरक्षा बलों ने कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में एक मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली की पहचान पीएलजीए मिलिट्री कंपनी 05 के सदस्य के रूप में हुई है, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था। यह मुठभेड़ परतापुर थाना क्षेत्र के गेडाबेड़ा गाँव के पहाड़ी जंगल में हुई। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक .303 राइफल और एक वॉकी-टॉकी भी बरामद किया है।