Reported By: Sharad Agrawal
,Marwahi News/Image Source: IBC24
मरवाही: Marwahi News: मरवाही थाना क्षेत्र के एक गांव में 2 नवंबर 2025 को 10 वर्षीय बालक का शव एक निर्माणाधीन मकान में फंदे पर लटका मिला था। शुरुआत में इसे आत्महत्या माना गया लेकिन मरवाही पुलिस की गहन जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट ने इसे क्रूरतापूर्ण हत्या का मामला साबित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।
घटना की सूचना मिलते ही मरवाही थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में बालक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए, जिससे मामला संदिग्ध लगने लगा। डीएसपी दीपक मिश्रा और फॉरेंसिक अधिकारी शांतनु राठौर ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी। पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत ने चिकित्सकों की टीम गठित कर बालक का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि बालक की मृत्यु आत्महत्या से नहीं, बल्कि हत्या के कारण हुई थी। टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ की जिसके दौरान मृतक के बुआ के बेटे अर्जुन (25 वर्ष), जो पसान क्षेत्र के ग्राम अमझर का निवासी है, पर संदेह गहराया। अर्जुन के मोबाइल की जांच में अप्राकृतिक कृत्यों से संबंधित कई वीडियो मिले।
Marwahi News: पुलिस की पूछताछ में अर्जुन ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि 1 नवंबर की रात वह शराब पीकर अपने मामा के घर आया था। खाना खाने के बाद जब सभी सो गए, तो उसने बाहर मौजूद अपने मामा के बेटे से विवाद किया। गुस्से में उसने बच्चे को पीटा जिससे वह अचेत हो गया। इसके बाद उसने बालक के साथ अनैतिक कृत्य किया और वारदात को छिपाने के लिए शव को पास के निर्माणाधीन भवन में ले जाकर साड़ी के टुकड़े से फंदा बनाकर लटका दिया। आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल का पुनर्निर्माण किया और आवश्यक सबूत जुटाए। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।