CG News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: CG News पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी और कांग्रेस की राजनीति को कंपेयर करते-करते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सीधे लफंगा करार दिया है और ये पहली बार भी नहीं हुआ है। इस पर बीजेपी ने पूछा कि क्या हिंदू और हिंदुत्व को निशाना बनाना ही कांग्रेस की पॉलिटिक्स है। वैसे कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे को मुद्दे पर घेरें। विचारधारा के स्तर पर लड़ें वहां तक ठीक है। बीजेपी सवाल उठा रही है कि क्या कांग्रेस बहुसंख्यक हिंदू वोटर्स के समर्थन के बगैर इतने सालों तक राजनीति में टिक पाती, तो फिर पर क्यो जब भी टारगेट करने की बारी आती है। कांग्रेसी नेताओं को हमेशा हिंदू रक्षकों में ही खोट नजर आती है। क्या कभी भी कांग्रेस के नेताओं को मुस्लिम, ईसाई संगठन को आड़े हाथ लेने का कोई भी मुद्दा नहीं दिखता? क्या हिंदुओं के हक में सिर्फ लंफगा लफ्ज ही आता है? सबसे अहम सवाल कि कांग्रेस को अल्पसंख्यकों को खुश करने वाली पॉलिटिक्स ही क्यों रास आती है ?
CG News तो ये बयान, पोस्ट और ये सारा हंगामा, धमतरी के क्रिश्चियन अस्पताल में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ। दरअसल, 19 जून को धमतरी के क्रिश्चयन अस्पताल ने जिस गर्भस्थ बच्चे को मृत बताकर डिस्चार्ज कर दिया था, उसे दूसरे निजी अस्पताल में सुरक्षित प्रसव कराया गया। मां-बच्चा दोनों स्वस्थ्य भी रहे। मुद्दे पर नाराज विश्व हिंदू जागरण मंच ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हॉस्पिटल मेन गेट पर हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदर्शन किया…धमतरी क्रिश्चयन अस्पताल में हिंदू संगठन कार्यकर्ता के हंगामे की डेढ़ महीने पुरानी घटना पर प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल ने X-पोस्ट कर तंज कसा कि, हिंदू संगठन के लफंगों को शासन-प्रशासन का संरक्षण मिल रहा है। बघेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी देश में अस्पसंख्यकों को टार्गेट करती है…पोस्ट पर VHP प्रदेश सह प्रभारी ने तीखा पलटवार कर कहा कि रामद्रोही पिता के बेटे भूपेश हमें सर्टिफिकेट ना बांटे।
Read More: पूर्व उपराष्ट्रपति ने किया राजनीति छोड़ने का ऐलान, कहा- ‘टूट चुका है पॉलिटिकल सिस्टम’
पूर्व CM की पोस्ट पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं में भी जुबानी जंग छिड़ गई है। प्रदेश के गृहमंत्री ने इसे पूर्व CM भूपेश बघेल को सनातन विचारधारा वालों को गुंडे- लफंगे ना कहने की नसीहत दी, तो पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पूर्व CM को मुद्दाविहीन बताया। बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश बीजेपी सरकार के संरक्षण में बजरंग दल कानून का मखौल बना रही है।
तो कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हिंदुवादी संगठनों को संरक्षण देने का आरोप लगा रही है तो बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप है कि कांग्रेसियों को सिर्फ मुस्लिम और मिशनरी के मुद्दे दिखते हैं वो सनातनियों को बदनाम करने कोई मौका नहीं छोड़ते। सवाल है कि क्या वाकई दल और सरकारें हिंदू-मुस्लिम देखकर बयान और एक्शन तय करते हैं ना कि असल घटना?