Health department staff came into action after getting more than 9 diarrhea patients in a single day
Corporation and health department came into action after getting diarrhea: भिलाई। कोहका क्षेत्र में डायरिया के 9 से ज्यादा मरीज मिले हैं। यहां पर एक घर से 3 लोगों को डायरिया होने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला हरकत में आया। वही निगम के अमले की नींद 2 दिन बाद खुली। IBC 24 की टीम के आर्य नगर पहुंचने के बाद आनन-फानन में निगम का अमला वहां पहुंचा और उसने सफाई के साथ दवाई का छिड़काव शुरू किया।
दरअसल, कई दिनों से सफाई के लिए पीने के पानी की पानी आने की शिकायत आ रही थी। इसके बावजूद निगम ने यहां पर कोई ध्यान नहीं दिया। मोहल्ले वासियों का कहना है कि यहां पर सफाई के नाम पर कुछ भी काम नहीं होता। इधर जो 3 लोग डायरिया की चपेट में आए थे उनकी स्थिति आज ठीक है। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहका में और भी कई मरीज आने की बात सामने आ रही है। जिन्होंने अपना इलाज निजी हॉस्पिटल में इलाज कराया है।
भिलाई के कोहका क्षेत्र के वार्ड 11 ,12 और 13 में डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं। यहां पर डायरिया के करीब 9 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ने के भी आसार हैं। क्षेत्र में सबसे ज्यादा दिक्कत पीने के पानी की है। पुरानी बस्ती में सारी पाइपलाइन बरसों पुरानी है जो नालियों के बीच से होकर गुजर रही है और कई जगह पाइपलाइन फूटे भी है जिसकी वजह से नाली का पानी पाइप लाइन के अंदर रिस रहा है। और ना तो यंहा के पार्षद का ध्यान है और ना ही निगम ने कभी इसे ठीक करने की कोशिश की।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें