छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक और IAS की एंट्री, सिविल सेवा से इस्तीफा देकर थामा बीजेपी का दामन, नौकरी छोड़ने की बताई ये बड़ी वजह

IAS Shanky Bagga joins in BJP: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद अब छत्तीसगढ़ की सियासत भी गर्म हो गई है।

  •  
  • Publish Date - December 12, 2022 / 06:19 PM IST,
    Updated On - December 12, 2022 / 06:36 PM IST

IAS Shanky Bagga joins BJP

रायपुर।  IAS Shanky Bagga joins BJP: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद अब छत्तीसगढ़ की सियासत भी गर्म हो गई है। साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। ऐसे में राजनीतिक दलों में इस्तीफा और ज्वॉइनिंग का दौरा जारी है। इसी क्रम में IAS ओपी चौधरी के बाद एक और IAS ऑफिसर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। यह ऑफिसर साल 2013 बैच के शैंकी बग्गा हैं। वे रविवार को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहीं से इस्तीफा देकर बीेजेपी में शामिल हो गए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित अन्य बीेजपी नेता मौजूद रहे। इस दौरान शैंकी बग्गा ने सिविल सेवा की नौकरी छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन करने और नेता बनने की बड़ी वजह भी बताई।

read more : हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और MPPSC को जारी किया नोटिस, 1 हफ्ते में जवाब पेश करने का दिया आदेश 

बता दें विधानसभा चुनाव 2023 के ठीक पहले ओपी चौधरी के बाद एक और IAS ऑफिसर ने नौकरी छोड़ कर भाजपा प्रवेश किया है। इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी रणनीति तैयार करने के लिए लगातार बैठकें कर रही हैं।

PM मोदी से प्रेरित होकर दिया इस्तीफा

बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद शैंकी बग्गा ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी का नेतृत्व बहुत ही अच्छा है। उनसे प्रेरित होकर वो इस्तीफा दे रहे हैं। आगे का जीवन देश की सेवा में व्यतीत करूंगां। मैंने 7 साल IAS में काम किया है। उससे समझ में आया कि अभी जो समय है। आने वाले 25 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था 40 मीलियन होने वाली है। उसे साकार करने के लिए हमें ग्राउंड लेवल पर काम करना होगा।

read more : फिल्म इंडस्ट्री की यह जोड़ी 10 साल बाद बनने जा रही पेरेंट्स, एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, 2022 में आ चुकी है इनकी धमाकेदार फिल्म 

बीजेपी नेताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की। इस दौरान ट्रेन राजनांदगांव पहुंची तो उसका ग्रांड वेलकम किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता पहुंचे हुए थे। यहीं पर IAS अफसर शैंकी बग्गा भी पहुंचे। उन्होंने अपना इस्तीफा भेजा और वीआरएस के लिए आवेदन किया। इसके बाद भाजपा ज्वॉइन करने की घोषणा कर दी। फिर भाजपा नेताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें