Bhupesh Baghel in Bihar Election: बिहार में कांग्रेस की होने वाली है हार? पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाए जाने के बाद उठने लगे सवाल / Image: File
रायपुरः Operation Raavan: नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की ओबीसी सलाहकार परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर लौट आए हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी के जातिगत जनगणना को लेकर विचार विमर्श हुआ। 25 तारीख को बड़ा अधिवेशन होगा। प्रत्येक व्यक्ति के आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक भागीदारी को लेकर चर्चा होगी।
Operation Raavan: वहीं ऑपरेशन रावण के जरिए IBC24 की ओर से किए गए पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार समय के 1500 करोड़ रुपए के घोटाले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जवाब देने से बचते नजर आए। उन्होंने इसके लिए ठेकेदार और स्व सहायता समूह की बहनों पर ठीकरा फोड़ दिया और कहा कि यह केवल आरोप लगाने का काम नहीं है।
मध्य भारत के सबसे बड़े और विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 न्यूज ने तत्कालीन कांग्रेस की सरकार के रहते 2020 से 2023 के बीच प्रदेश में अंजाम दिए गए एक बड़े घोटाले पर विस्फ़ोटक खुलासे किए है। यह घोटाला आदिवासी अंचलों में आदिवासी छात्रावास और आश्रमों के लिए सामग्री क्रय करने के नाम पर किया गया। इस घोटाले को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने के लिए ठेकेदार का सहारा लिया गया। आप भी देखें इस पूरे महाघोटाले पर ये स्पेशल रिपोर्ट ‘ऑपरेशन रावण’