रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने अचानक एक साथ रद्द की 62 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें पूरी सूची

Indian Railways Cancelled 62 trains of SECR Zone

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 09:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

Indian Railways earmarks seats for differently-abled passengers in mail and express trains

बिलासपुरः Indian Railways Cancelled 62 trains छत्तीसगढ़ के रेलयात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे यानी SECR ने एक साथ 62 ट्रेनों को रद्द कर किया है। प्रभावित ट्रेनों में एक्सप्रेस और पैसेंजर मेमू ट्रेनें शामिल है। दरअसल, बिलासपुर रेल मंडल के हिमगिर स्टेशन में काम शुरू किया जाएगा। यही वजह है कि इन ट्रेनों को 21 से 31 अगस्त तक रेलवे ने रद्द कर दिया है।

Read more : रॉकेट की तरह चढ़ा शेयर बाजार, 60 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, इन निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

Indian Railways Cancelled 62 trains रेलवे के इस निर्णय के बाद आने वाले दिनों में रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। त्योहारी सीजन होने के कारण जिन यात्रियों ने पहले से यात्रा का प्लान किया था, ट्रेनों के रद्द होने का असर सीधे उन यात्रियों पर पड़ने वाला है।

Read more : हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, Whatsapp के जरिए ग्राहकों से होता था सौदा, तीन युवक व तीन युवतियां अपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार