Janjgir Crime News: गरीबों के पैसे से खुद का घर भर रहे थे बाप-बेटे! इस बात का झांसा देकर निकलवाते थे रुपए, अब दोनों पहुंचे सलाखों के पीछे

जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में बिलारी गांव के भूपेंद्र साहू और उनके बेटे हिरेन्द्र साहू पर आरोप है कि उन्होंने अलग-अलग लोगों को जमीन, शेयर मार्केट और व्यवसाय में निवेश का झांसा देकर कुल 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 05:02 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 05:05 PM IST
HIGHLIGHTS
  • बिलारी गांव में करोड़ों की ठगी।
  • ठगी की रकम ऑनलाइन और नकद दोनों ली गई।
  • एसपी ने चांपा एसडीओपी को मामले की जांच के निर्देश दिए।

Janjgir Crime News: जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। बिलारी गांव के भूपेंद्र साहू और उनके बेटे हिरेन्द्र साहू पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय लोगों को झांसा देकर करीब 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस ठगी के पीछे परिवार के कई सदस्य मिलकर काम कर रहे थे और उन्होंने अलग-अलग लोगों को पैसे निवेश करने और लाभ पाने का झांसा देकर फंसाया।

कैसे हुई ठगी?

शिकायतों के अनुसार, भूपेंद्र साहू और उनके परिवार ने लोगों को जमीन खरीदने-बिक्री करने, शेयर मार्केट में निवेश करने और अपनी दुकान या अन्य व्यवसाय में पैसा लगाने का झांसा दिया। शुरुआत में शिकायतकर्ताओं को कुछ लाभ भी दिया गया, जिससे उनका विश्वास जीत लिया गया। लेकिन जैसे ही रकम बढ़ी और लोग अधिक लाभ की उम्मीद करने लगे, आरोपियों ने भुगतान रोक दिया। अब शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जब वे अपने पैसे की मांग करते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है और डराया-धमकाया जाता है, जिससे लोग मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं।

क्या है पूरा मामला?

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने अपने पैसे ऑनलाइन और नकद दोनों रूपों में आरोपियों को दिए थे। इस ठगी में शामिल लोगों और उनके द्वारा ठगे गए रकम का विवरण भी सामने आया है। मेंहदी गांव के रामकुमार रोहिदास से लगभग 1 करोड़ 90 लाख रुपये, बिलारी गांव के रोहित साहू से 22 लाख रुपये, राजेश साहू से 1 करोड़ 88 लाख रुपये, पकरिया गांव के मिथिलेश साहू से 30 लाख रुपये, छोटेलाल यादव से 4 करोड़ 73 लाख रूपए और बरपाली गांव के लेखराम साहू से 2 करोड़ 50 लाख 27 हजार रुपये ठगे गए।

ये भी पढ़ें:

मामला कहाँ का है?

यह ठगी का मामला जांजगीर-चाम्पा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के बिलारी गांव से संबंधित है।

कितनी रकम की ठगी हुई है?

आरोप है कि कुल 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी हुई है।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने भूपेंद्र साहू और उनके बेटे हिरेन्द्र साहू को हिरासत में लिया है और बाकी परिवार के सदस्यों की तलाश कर रही है।