Reported By: Ramesh Sharma
,Patthalgaon News:
पत्थलगांव। Patthalgaon News: जशपुर जिले के पहाड़ी गांवों में घूमंतू जीवन व्यतीत करने वाले पहाड़ी कोरवा महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री वन धन योजना अब मिल का पत्थर साबित हो रहा है। बगीचा विकास खंड के कुटमा गांव में 100 से अधिक परिवार की महिलाओं को दोना पत्तल बनाने की ट्रेनिंग देकर इन्हें घर बैठे रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
Patthalgaon News: बता दें कि पहाड़ी कोरवा महिलाओं के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इनके दोना पत्तल के तैयार उत्पादन को वन विभाग ने तत्काल खरीदी करने की भी सुविधा उपलब्ध करा दी है। यहां की पहाड़ी कोरवा महिलाओं को दोना पत्तल का व्यवसाय काफी रास आ रहा है। इस व्यवसाय से आत्मनिर्भर बन रही है। इस योजना के तहत रोजगार पाकर महिलाएं काफी खुश हैं और अपनी जीविका भी चला रही है।