Kanker News / Image Source : IBC24
Kanker News कांकेर: प्रदेश से अक्सर जलप्रपात में लोगों के डूबने और बहने की खबरें सामने आती हैं। ताज़ा मामला कांकेर जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल चर्रेमर्रे जलप्रपात से सामने आया है। ‘ज़िगज़ैग वॉटरफॉल’ के नाम से मशहूर इस जगह में दो युवक एक साथ बह गए। इनमें से एक को लोगों ने बचा लिया। वहीं दूसरा युवक लापता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामला दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।
Kanker News दरअसल, अंतागढ़ के चर्रेमर्रे जलप्रपात में रविवार को कुछ युवक पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। दो युवक अचानक पानी के पास चले गए और तेज़ बहाव में बह गए। इस पूरी घटना से लोगों के बीच हड़कंप मच गया। लोगों ने दोनों युवकों में से एक को मौके से बचा लिया। वहीं दूसरा युवक अब भी लापता है। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसका इलाज जारी है। फ़िलहाल पुलिस दूसरे युवक की तलाश में जुटी हुई है।