Farmers facing the problem of low voltage on the verge of drying up
Farmers facing the problem of low voltage on the verge of drying up: पखांजुर। लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे किसानों की फसल सूखने की कगार पर है। इधर अधिकारी दफ्तर की कुर्सी तोड़ने में व्यस्त हैं। पखांजुर क्षेत्र के किसान अपनी मक्का फसल को लेकर परेशान हैं, तो वही बांदे के सब स्टेशन में बैठे अधिकारी कहते हैं, कि मैं कुछ नही बोलूंगा, मुझे बोलने का अधिकृत नही हैं। धान के बाद किसान मक्का का फसल करते हैं और पूरा फसल बिजली पर निर्भर रहता है। फसल में पानी देने के लिए बिजली आवश्यक होता हैं पर यहां बिजली सिर्फ नाम का रह गया है।
किसानों को नहीं मिल रही बिजली
अधिकारी की मनमानी के चलते किसानों को प्राप्त बिजली उपलब्ध नही हो पा रहा है। सब भगवान भरोसे चल रहा है और किसान फसल को लेकर खून की आंसू रो रहे हैं। बिजली कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या से किसान जूझ रहे हैं। खेत में फसल सुख रहे हैं, जिस पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए दफ्तर में बैठे रहते हैं। किसानों की समस्या पर हमने जब हमने बांदे सब स्टेशन में बैठे अधिकारी से पूछा तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया साथ ही यह तक बोल दिया गया की पखांजूर में डी साहब से पूछ लीजिए मैं बाइट के लिए अधिकृत नहीं हूं। ऐसे में बांदे क्षेत्र में बने सब स्टेशन सिर्फ शोपीस ही बना हुआ है।
बांदे में बैठे अधिकारी किस काम के.?
Farmers facing the problem of low voltage on the verge of drying up: लोगों को समस्या हो तो पखांजूर तक जाना पड़े फिर सरकार द्वारा बांदे में बिठाया गया अधिकारी किस काम की है। अधिकारी ना तो किसानों के समस्या पर ध्यान देते हैं और न ही समस्या को निराकरण कर पाते हैं। लो बोल्टेज की समस्या को ले कर क्षेत्रीय विधायक को भी किसानों द्वारा शिकायत किया गया है, जिसके चलते विधायक महोदय ने बिजली विभाग के कार्यालय में आकर किसानों के द्वारा की गई शिकायत के बारे मे चर्चा करते हुए तारित लो बोल्टेज की समस्या को सुधारने की बात कही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें