Pakhanjur News: नक्सलियों ने एक बार फिर तेंदूपत्ता फड़ में की आगजनी, ठेकेदार को मार भागने का जारी किया फरमान

नक्सलियों ने एक बार फिर तेंदूपत्ता फड़ में की आगजनी, ठेकेदार को मार भागने का जारी किया फरमान Naxalites set fire to Tendupatta Phad at two places

  •  
  • Publish Date - May 31, 2023 / 03:15 PM IST,
    Updated On - May 31, 2023 / 03:16 PM IST

Naxalites set fire to Tendupatta Phad at two places: पखांजूर। बीती रात नक्सलियों ने बड़गाँव थाना अंतर्गत दो जगहों पर तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। चौकाने वाली बात है कि बड़गाँव थाना से मात्र सौ मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है।आगजनी से डेढ़ सौ बोरी में भरे तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गई है।

Read More: फिर सक्रिय हुआ चड्डी बनियान गैंग, फैक्ट्री में मजदूरों पर पत्थर बरसाकर लूटे लाखों रुपये, CCTV में कैद हुई करतूत 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आठ से दस हथियार बन्द नक्सली यहां पहुंचे और सबको उठाया और तेंदूपत्ता को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं लाल सलाम जिंदाबाद के नारा लगाते हुए भाग निकले। पूरी घटना रात्रि करीबन 12 बजे की है। इसके अलावा मासुर में रखे तेंदूपत्ता भी आगजनी हुई है, जिससे करीबन 50 बोरे आग के हवाले हो गए है।

Read More: हाई स्पीड रेल से लेकर आयुर्वेद विभाग तक विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी, ऐसे करें आवेदन 

Naxalites set fire to Tendupatta Phad at two places: घटना की जानकारी होने के बाद बड़गाँव थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट अपने जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। गौरतलब है कि अब तक क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक तेंदूपत्ता फड़ी में नक्सलियों ने आगजनी की है। तेंदूपत्ता का सैकड़ा छह सौ रुपये नहीं करने वाले ठेकेदार को मार भागने का फरमान भी जारी किया है। IBC24 से अमिताभ भट्टाचार्य की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें